रीवा। मऊगंज बाईपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवा में जा घुसी, जिसके बाद पीछे से आ रहे दूसरे हाईवा ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना मऊगंज बाईपास की है. सीधी जिले के मझौली में पदस्थ प्राचार्य विनीत शुक्ला गुरुवार की सुबह अपने माता-पिता और भतीजे के साथ चाकघाट से सीधी की ओर जा रहे थे, जैसे ही वे मऊगंज बाईपास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे हाईवा ट्रक के चालक ने अचानक गाड़ी रोक दी, जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में घुस गई. जिसके बाद पीछे से आ रहे हाईवा के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि शांति शुक्ला और उनके पति कृष्ण मुरारी शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्राचार्य विनीत शुक्ला और भतीजा आशू शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां प्राचार्य विनीत शुक्ला को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.