ETV Bharat / state

Rewa Snake Bite: रक्षाबंधन से एक दिन पहले मातम में बदल गई खुशियां, सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत - एमपी हिंदी न्यूज

रक्षाबंधन से एक दिन पहले रीवा के देउतहा गांव में सर्पदंश से दो मासूम सगी बहनों की मौत हो गई. बच्ची के परिवार में मातम छाया हुआ है.

Rewa Snake Bite
रीवा में सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 8:53 PM IST

रीवा में सांप के काटने से दो बच्ची की मौत

रीवा। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत देउतहा गांव में सर्पदंश से दो बच्चियों की मौत हो गई. परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां एक दिन पहले ही मातम में तब्दील हो गईं. दोनों बच्चियां आपस में सगी बहनें थी, वह रात को घर अंदर जमीन पर सो रही थीं. इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. परिजनों ने पहले अंधविश्वास का रास्ता अपनाया और शर्पदंश के बाद एक बच्ची को झाड़फूंक कराने उसे ओझा के पास ले गए. लेकिन वहां पर उसे कुछ आराम नहीं मिला. बाद में जब वापस घर लौटे तो परिजनों के होश उड़ गए. सांप ने छोटी बच्ची को भी काटा था. घर में वह उन्हें अचेत अवस्था में मिली. परिजन तत्काल दोनों बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

शर्पदंश से दो बच्चियों की मौत, परिजनों ने कराया झाड़फूंक: बारिश के मौसम में अक्सर जहरीले कीड़े, सांप-बिच्छू के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कई बार इन जीवों के काटने पर जान पर बन आती है, ऐसी ही एक घटना मनगवां थाना क्षेत्र के देउतहा गांव में हुई, जहां मंगलवार की देर रात सांप के काटने से दो सगी बहनों की जान चली गई. घटना जिले के मानिकवार चौकी अंतर्गत देउतहा गांव की है, यहां रूपेश साकेत की दो बेटियां सोना और रूपा घर के अंदर परिवार के साथ जमीन में सो रही थीं. देर रात जब बच्चियों की नींद खुली तो उन्हें एक काली नागिन दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने नागिन को मार दिया. कुछ देर बाद देखा तो बड़ी बेटी के पैर में सांप के काटने के निशान मिला. परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय बच्ची को झाड़ फूंक के लिए ओझा के पास ले गए.

Also Read:

झाड़ फूंक के बाद भी जब उसे कोई आराम नहीं मिला तो बच्ची को लेकर वापस अपने घर आ गए. घर पहुंच कर देखा तो दूसरी बच्ची भी उन्हें अचेत अवस्था में मिली. यह देखते ही परीजनो के होश उड़ गए. परिजनो ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस किसी और मरीज को लेकर कही गई हुई थी जिसके बाद प्राइवेट वाहन का इंतजाम कर परिजन बच्चियों को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

रीवा में सांप के काटने से दो बच्ची की मौत

रीवा। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत देउतहा गांव में सर्पदंश से दो बच्चियों की मौत हो गई. परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां एक दिन पहले ही मातम में तब्दील हो गईं. दोनों बच्चियां आपस में सगी बहनें थी, वह रात को घर अंदर जमीन पर सो रही थीं. इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. परिजनों ने पहले अंधविश्वास का रास्ता अपनाया और शर्पदंश के बाद एक बच्ची को झाड़फूंक कराने उसे ओझा के पास ले गए. लेकिन वहां पर उसे कुछ आराम नहीं मिला. बाद में जब वापस घर लौटे तो परिजनों के होश उड़ गए. सांप ने छोटी बच्ची को भी काटा था. घर में वह उन्हें अचेत अवस्था में मिली. परिजन तत्काल दोनों बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

शर्पदंश से दो बच्चियों की मौत, परिजनों ने कराया झाड़फूंक: बारिश के मौसम में अक्सर जहरीले कीड़े, सांप-बिच्छू के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कई बार इन जीवों के काटने पर जान पर बन आती है, ऐसी ही एक घटना मनगवां थाना क्षेत्र के देउतहा गांव में हुई, जहां मंगलवार की देर रात सांप के काटने से दो सगी बहनों की जान चली गई. घटना जिले के मानिकवार चौकी अंतर्गत देउतहा गांव की है, यहां रूपेश साकेत की दो बेटियां सोना और रूपा घर के अंदर परिवार के साथ जमीन में सो रही थीं. देर रात जब बच्चियों की नींद खुली तो उन्हें एक काली नागिन दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने नागिन को मार दिया. कुछ देर बाद देखा तो बड़ी बेटी के पैर में सांप के काटने के निशान मिला. परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय बच्ची को झाड़ फूंक के लिए ओझा के पास ले गए.

Also Read:

झाड़ फूंक के बाद भी जब उसे कोई आराम नहीं मिला तो बच्ची को लेकर वापस अपने घर आ गए. घर पहुंच कर देखा तो दूसरी बच्ची भी उन्हें अचेत अवस्था में मिली. यह देखते ही परीजनो के होश उड़ गए. परिजनो ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस किसी और मरीज को लेकर कही गई हुई थी जिसके बाद प्राइवेट वाहन का इंतजाम कर परिजन बच्चियों को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.