रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक तेज रफ्तार वैन और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. वैन और बाइक के बीच हुई टक्कर की घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि देखते ही देखते वैन और बाइक पर सवार लोग तकरीबन 15 फीट ऊपर हवा में उछल गए. हवा में उछलने के बाद वैन रोड किनारे जा गिरी जबकी बाइक सवार पिता सहित 3 वर्षीय पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं वैन सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग घटनास्थल के लिए दौड़े और घायलों को झाड़ियों से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी.
वैन और बाइक भीषण टक्कर CCTV में कैद हुई घटना: घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित इटौरा बाईपास की है, जहां बाइक पर सवार पिता अपने 3 वर्षीय पुत्री के साथ रतहरा से इटौरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान समाने इटौरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार वैन ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. घटनाक्रम पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार पिता-पुत्री और वैन तकरीबन 15 फीट ऊपर हवा में उछल गए, इसके बाद वैन पलट कर रोड में जा गिरी. भीषण हादसे में बाइक चला रहे पिता और 3 वर्षीय पुत्री की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वैन में सवार 7 में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अन्य 2 राहगीर भी हादसे की चपेट में आए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जबरजस्त टक्कर से हिले आसपास के लोग: टक्कर की आवाज इतनी जबरजस्त थी कि आस-पास मौजूद लोग सहम गए, हादसे के बाद कई लोग मौके पर पहुंचने के लिए दौड़े और वैन सवार घायलों को उठाकर सुरक्षित स्थान पर बैठाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को मरचुरी में रखवा दिया. वैन सवार घायलों और मृतकों की पहचान कर पुलिस ने घटना की जांच शूरु कर दी है.
Must Read: |
बाइक सावर पिता-पुत्री की मौत, अन्य 6 घायल: पुलिस के मुताबिक "बाइक पर सवार व्यक्त अपनी 3 वर्षीय पुत्री के साथ रतहरा बाईपास से होते हुए इटौरा की ओर जा रहा था, जबकि वैन में सवार इलाहाबाद का परिवार मैहर से दर्शन कर वापस इलाहाबाद की ओर वापस जा रहा थे. इसी दौरान दोनों की आमने-सामने भिडंत हो गई. प्रथम दृष्टया ओवर टेक के चक्कर में हादसा होना माना जा रहा है. फिलहाल जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैन में सवार 7 लोगों में से 4 घायल हुए हैं, जबकि दो अन्य राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल घायलों इलाज किया जा रहा जा है, पिता और 3 वर्षीय पुत्री की मौके पर मौत हो गई, जिनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजानों को सौंप दिए जाएंगे."