रीवा/ इंदौर। चोरहटा थाना क्षेत्र के सेमरिया मार्ग स्थित सांव मोड़ पर पैदल जा रही एक महिला को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कुचलते हुए आगे बढ़ी और खेत किनारे जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि वाहन चालक काफी तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन एक खेत में जाकर पलट गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए, जिनके द्वारा हंगामा करते हुए सेमरिया मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.
वाहन चालक भी घायल, पुलिस ने पकड़ा : हादसे के बाद गुस्साए महिला के परिजन 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. प्रशासन की टीम द्वारा उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया. जिसे पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई. हादसे में वाहन पलट जाने के कारण चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. बता दें कि जिस मार्ग पर यह भीषण हादसा हुआ है, वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इस मामले में एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि मौके पर प्रशासन की टीम ने गुस्साए लोगों को समझाया. हादसे की वजह क्या है, इसका पता भी लगाया जा रहा है.
बस चालकों के लाइसेंस निरस्त : इंदौर आरटीओ ने सिमरोल में हुए बस हादसे के बाद मौके पर जाकर मुआयना किया. आरटीओ ने दोनों बसों के परमिट फिटनेस को निरस्त करने की कार्रवाई की है. वहीं दोनों बस चालकों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए हैं. आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिटेसन परमिट और चालकों के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की है. आरटीओ ने इंदौर-खंडवा रूट के नए कोई भी परमिट अब जारी नहीं करने पर रोक लगाई है.
सट्टे और जुए के फड़ पर दबिश : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग खाली मैदान में सट्टा खेल रहे हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश दी गई. जहां मौके पर राजा, जितेंद्र ठाकुर, प्रदीप पाल, रवि शुक्ला, नरेंद्र सिंह ना मक पांच युवकों को पकड़ा गया. मौके से 11 मोबाइल, सट्टे का हिसाब, 25 हजार नगद राशि बरामद की गई है. इस मामले में डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह से अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
आटो से गौ मांस जब्त : गौ मांस के विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उसके बावजूद कुछ लोग अवैध तरीके से गौ माता की निर्मम हत्या कर उनके मांस का विक्रय कर रहे हैं. चंदन नगर थाना क्षेत्र में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक को 200 किलो गौ मांस ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. दरअसल, फरियादी अपनी कार से राऊ से राजेंद्र नगर अपने घर जा रहा था. तभी उनकी कार को तेज गति से आ रहे उक्त आटो रिक्शा चालक टक्कर मार भागने लगा था. कार चालक ने ऑटो को रुकवा कर चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम ओवेश पिता अब्दुल गनी निवासी महू का होना बताया. वही ऑटो की तलाशी लेने पर पिछली सीट पर 200 किलो से अधिक गौ मांस रखा था.
Khargone School Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 35 से अधिक बच्चे थे सवार, 8 बच्चे घायल
भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर में चालान काटे : राजधानी भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर में भोपाल यातायात पुलिस द्वारा वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें कुछ शासकीय वाहन भी शामिल थे. हालांकि होशंगाबाद रोड पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह बीआरटीएस कॉरिडोर का पीक आवर्स में आम लोगों के उपयोग करने की बात कह चुके हैं, लेकिन इस संबंध में कोई लिखित आदेश आज तक जारी नहीं हुए. नियमों के उल्लंघन करने पर चालान बनाए गए हैं. बागसेवनिया थाने के सामने बीआरटीएस कॉरिडोर में सूबेदार नरेंद्र चौधरी एवं यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई.