ETV Bharat / state

Rewa News: युवक को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - रीवा में युवक को पहनाया जूतों की माला

रीवा में शुक्रवार के दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हुई जिसमें एक युवक को जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया गया और घटना की फोटो खींचकर सोशल मीडिया वायरल कर दी गई. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Rewa News
रीवा में युवक को पहनाया जूतों की माला
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 8:12 AM IST

एडिशल एसपी अनिल सोनकर

रीवा। प्रदेश में इन दिनों लोगों के साथ बर्बरता कर घटना का विडियो और फोटो सोशल मिडिया में डालने का ट्रेंड चल रहा है. सीधी में आदिवासी दशमत के साथ हुई घटना ने सब को हिलाकर रख दिया. इसके बाद रीवा में सरपंच के द्वारा अधेड़ के साथ की गई चप्पल से पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और सरपंच को हवालात की हवा तक खानी पड़ गई. अब रीवा से एक और फोटो सोशल मीडिया वायरल जमकर वायरल हो रही है जिसमे आरोपियों ने युवक को जूतों की माला पहनाई फिर गांव में सरेआम जुलूस निकाल कर उसे बदनाम कर दिया.

पहले हुआ विवाद: पीड़ित व्यक्ति इंद्रजीत माझी जिले के सोहागी थाना क्षेत्र स्थित गंगतीरा गांव का निवासी है. बीते माह 23 जून को इंद्रजीत माझी और उसके भांजे रोहित मांझी ने गांव के ही रहने वाले देशपाल सिंह और उसके भतीजे रिंकू और बेटे हरिओम सिंह के साथ मारपीट की थी. मारपीट कर दोनों लोग भाग निकले इसके बाद देशपाल सिंह ने मारपीट करने वाले इंद्रजीत माझी के खिलाफ थाने में शिकायत की पुलिस ने मुकदमा कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी. जांच करने के बाद पुलिस ने इंद्रजीत माझी को न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा.

Also Read

गांव में निकाला जुलूस: इंद्रजीत माझी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून को विवाद हुआ था उसके ठीक एक दिन पहले देशपाल सिंह ने उसे अपने घर बुलाया था. घर बुलाकर देशपाल सिंह ने इंद्रजीत माझी पर चोरी का आरोप लगाया और गाली गलौच करते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. पीड़ित इंद्रजीत पाल ने जब पुलिस को वायरल फोटो की तस्वीर दिखाई तो पुलिस ने तत्काल काउंटर केस दर्ज करते हुए देशपाल सिंह, उसके भतीजे रिंकू और बेटे हरिओम सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर दिया. मामले पर एडिशल एसपी अनिल सोनकर का कहना हैं कि देशपाल सिंह उसके भतीजे रिंकू और बेटे हरिओम सिंह के घर पुलिस की टीम गई थी पर वह घर पर उस्पथित नहीं थे. पुलिस की टीम तीनों की तलाश में जुटी हुई हैं.

एडिशल एसपी अनिल सोनकर

रीवा। प्रदेश में इन दिनों लोगों के साथ बर्बरता कर घटना का विडियो और फोटो सोशल मिडिया में डालने का ट्रेंड चल रहा है. सीधी में आदिवासी दशमत के साथ हुई घटना ने सब को हिलाकर रख दिया. इसके बाद रीवा में सरपंच के द्वारा अधेड़ के साथ की गई चप्पल से पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और सरपंच को हवालात की हवा तक खानी पड़ गई. अब रीवा से एक और फोटो सोशल मीडिया वायरल जमकर वायरल हो रही है जिसमे आरोपियों ने युवक को जूतों की माला पहनाई फिर गांव में सरेआम जुलूस निकाल कर उसे बदनाम कर दिया.

पहले हुआ विवाद: पीड़ित व्यक्ति इंद्रजीत माझी जिले के सोहागी थाना क्षेत्र स्थित गंगतीरा गांव का निवासी है. बीते माह 23 जून को इंद्रजीत माझी और उसके भांजे रोहित मांझी ने गांव के ही रहने वाले देशपाल सिंह और उसके भतीजे रिंकू और बेटे हरिओम सिंह के साथ मारपीट की थी. मारपीट कर दोनों लोग भाग निकले इसके बाद देशपाल सिंह ने मारपीट करने वाले इंद्रजीत माझी के खिलाफ थाने में शिकायत की पुलिस ने मुकदमा कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी. जांच करने के बाद पुलिस ने इंद्रजीत माझी को न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा.

Also Read

गांव में निकाला जुलूस: इंद्रजीत माझी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून को विवाद हुआ था उसके ठीक एक दिन पहले देशपाल सिंह ने उसे अपने घर बुलाया था. घर बुलाकर देशपाल सिंह ने इंद्रजीत माझी पर चोरी का आरोप लगाया और गाली गलौच करते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. पीड़ित इंद्रजीत पाल ने जब पुलिस को वायरल फोटो की तस्वीर दिखाई तो पुलिस ने तत्काल काउंटर केस दर्ज करते हुए देशपाल सिंह, उसके भतीजे रिंकू और बेटे हरिओम सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर दिया. मामले पर एडिशल एसपी अनिल सोनकर का कहना हैं कि देशपाल सिंह उसके भतीजे रिंकू और बेटे हरिओम सिंह के घर पुलिस की टीम गई थी पर वह घर पर उस्पथित नहीं थे. पुलिस की टीम तीनों की तलाश में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.