रीवा। जिले में इन दिनों बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मऊगंज थाना क्षेत्र में सोना व्यापारी और उसके एक अन्य साथी को 4 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात रास्ते में रोककर पहले तो उन्हें बंधक बना लिया, बाद में उसके साथ जमकर मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों ने की व्यापारी से मारपीटः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर प्रयागराज की ओर जाने वाले रास्ते दुबगवां के पास की घटना है. गुरुवार की देर रात सीधी जिले के निवासी सोना व्यापारी बृजेश सोनी अपने साथी राम सजीवन पटेल के साथ बाइक में सवार होकर व्यापार के सिलसिले में नईगढ़ी गए हुए थे. वहां से अपना काम निपटा कर देर रात दोनों लोग वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में 4 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात रास्ते में रोककर पहले तो उन्हें बंधक बना लिया फिर नदी किनारे ले जाकर कई घंटे तक जमकर मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने सोना व्यापारी से 2900 रुपये छीने और दोनों का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया. सोना व्यापारी किसी तरह जान बचाकर आरोपियों के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन उसके साथी को बदमाशों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और नदी किनारे फेक कर फरार हो गए. बाद में व्यापारी ने फोन कर के परिजनों व पुलिस को दी.
अधमरी हालत में मिला व्यापारी का साथीः मौके पर पहुंचे परिजन बृजेश को लेकर मऊगंज थाने पहुंचे, जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस की टीम ने व्यापारी के साथी की तलाश शुरू की. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उसी नदी के किनारे राम सजीवन पटेल अधमरी हालत में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां पर राम सजीवन की हालत गंभीर बनी हुई है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरूः इस मामले में एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि व्यापारी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई में जो भी तथ्य समाने आएंगे, उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.