रीवा। जिले के मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र के पन्नी गांव में इन दिनों बिजली की समस्या से किसान परेशान चल रहें हैं. जिसके निदान को लेकर गांव के रहने वाले एक किसान ने गीत के माध्यम से अपनी समस्या को दूर करने की मांग की है. जिसके बाद किसान का गाया हुआ गीत (rewa kisan viral video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं किसान ने अपने द्वारा गाए हुऐ गीत में पीएम मोदी और सीएम शिवराज का जयगान किया है.
खराब हुआ ट्रांसफार्मर: दरअसल मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र के पन्नी गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और बिजली नहीं होने के कारण किसान को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद गांव के रहने वाले एक किसान ने गीत के जरिए सरकार से नए ट्रांसफार्मर लगाने की गुजारिश की है. वहीं किसान ने गाए हुऐ गीत में पीएम मोदी और सीएम शिवराज का जयगान भी किया है और कहा है कि वर्तमान सरकार में चारों तरफ खुशहाली का माहौल है, लेकिन अधिकारी कर्मचारी किसी भी काम को नहीं सुनते. जिसके कारण गांव के लोगों के लिए बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है.
गीत और गजल के जरिए बताते हैं परेशानी: बताया जा रहा है कि किसान रघुवंश प्रसाद द्विवेदी अपने गीत-गजलों के जरिए अक्सर ही लोगों की समस्याओं को प्रस्तुत करते हैं. जिसकी सुनवाई भी होती है. अब उनका खुद का गांव बिजली सप्लाई न होने के चलते परेशानी में है. जिसके लिए उन्होंने नए ट्रांसफार्मर लगाने की गुजारिश करते हुए गीत का गायन किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.