ETV Bharat / state

Rewa Crime News: इनवर्टर सुधारने आए दो मैकेनिकों ने सोने के बिस्किट व नगदी साफ की, पुलिस ने दबोचा, चोरी का माल बरामद - सोने के बिस्किट व नगदी चोरी

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र से चोरी की वारदात आमने आई है. यहां पर रहने वाले गुप्ता परिवार के घर का इनवर्टर सुधारने गए दो मैकेनिकों ने 3 तोले सोने के बिस्किट और 14 हजार नगदी को साफ कर दी और चंपत हो गए. पुलिस ने दोनों मैकेनिक को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ शुरू की तो उन्होंने वारदात को कबूल कर लिया.

Rewa Crime News
दो मैकेनिकों ने सोने के बिस्किट व नगदी साफ की
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:17 AM IST

दो मैकेनिकों ने सोने के बिस्किट व नगदी साफ की

रीवा। सोने के बिस्किट और नगदी चुराने का मामला रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी रोड का है. यहां पर रहने वाले अनिल गुप्ता के घर का बीते दिनो से इनवर्टर खराब था. इनवर्टर सुधारवाने के लिए अनिल गुप्ता ने दो मैकेनिकों को बुलवाया. रजनीश सोंधिया और उसका एक अन्य मैकेनिक नाबालिग साथी इनवर्टर सुधारने अनिल गुप्ता के घर पहुंचे. दोनों मिलकर कर इनवर्टर को सुधारने का कार्य कर रहे थे कि अचानक से अनिल गुप्ता किसी काम के चलते कहीं चले गए. कुछ देर बाद दोनों ने इनवर्टर को रिपेयर कर दिया.

अलमारी से सोना व नगदी गायब : मकन मालिक अनिल गुप्ता के वापस आने के कुछ समय बाद दोनो मैकेनिक इनवर्टर सुधार कर वहां से वापस लौट गए. मैकेनिकों के वापस जाने के कई घंटों बाद जब अनिल गुप्ता ने घर की अलमारी खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए. अलमारी से 3 तोले सोने की बिस्किट और 14 हजार रुपए कैश गायब थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अमहिया थाने पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घर में इनवर्टर सुधारने के लिए दो मैकेनिकों को बुलाया गया था. पुलिस ने इनवर्टर सुधारने वाले दोनों व्यक्तियों को उठाया और थाने लाकर उनसे पूछताछ शुरू की.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों के घर से सामान बरामद : मैकेनिकों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के घर में तलाशी ली, जिसके बाद 3 तोले सोने के बिस्किट और 14 हजार रुपए कैश बरामद हो गया. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने इनवर्टर सुधारने वालों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की. आरोपी रजनीश सोंधिया और उसका एक अन्य मैकेनिक नाबालिग साथी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की करवाई की गई है. उनसे चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

दो मैकेनिकों ने सोने के बिस्किट व नगदी साफ की

रीवा। सोने के बिस्किट और नगदी चुराने का मामला रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी रोड का है. यहां पर रहने वाले अनिल गुप्ता के घर का बीते दिनो से इनवर्टर खराब था. इनवर्टर सुधारवाने के लिए अनिल गुप्ता ने दो मैकेनिकों को बुलवाया. रजनीश सोंधिया और उसका एक अन्य मैकेनिक नाबालिग साथी इनवर्टर सुधारने अनिल गुप्ता के घर पहुंचे. दोनों मिलकर कर इनवर्टर को सुधारने का कार्य कर रहे थे कि अचानक से अनिल गुप्ता किसी काम के चलते कहीं चले गए. कुछ देर बाद दोनों ने इनवर्टर को रिपेयर कर दिया.

अलमारी से सोना व नगदी गायब : मकन मालिक अनिल गुप्ता के वापस आने के कुछ समय बाद दोनो मैकेनिक इनवर्टर सुधार कर वहां से वापस लौट गए. मैकेनिकों के वापस जाने के कई घंटों बाद जब अनिल गुप्ता ने घर की अलमारी खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए. अलमारी से 3 तोले सोने की बिस्किट और 14 हजार रुपए कैश गायब थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अमहिया थाने पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घर में इनवर्टर सुधारने के लिए दो मैकेनिकों को बुलाया गया था. पुलिस ने इनवर्टर सुधारने वाले दोनों व्यक्तियों को उठाया और थाने लाकर उनसे पूछताछ शुरू की.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों के घर से सामान बरामद : मैकेनिकों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के घर में तलाशी ली, जिसके बाद 3 तोले सोने के बिस्किट और 14 हजार रुपए कैश बरामद हो गया. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने इनवर्टर सुधारने वालों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की. आरोपी रजनीश सोंधिया और उसका एक अन्य मैकेनिक नाबालिग साथी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की करवाई की गई है. उनसे चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.