रीवा। फर्जी कस्टम ऑफिसर बनकर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मऊगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों फर्जी कस्टम ऑफिसर के पास से पुलिस ने कई लैपटॉप, कंप्यूटर सीपीयू,मॉनिटर, कई एटीएम कार्ड, एक नई कार और पल्सर बाईक बरामद की है. पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें पता चला है कि एक आरोपी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी माड़ो थाना नईगढ़ी रीवा जिले का निवासी है. पुलिस अब आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
मऊगंज पुलिस के शिकंजे में दो फर्जी कस्टम ऑफिसर: बीते गुरुवार को ट्रक चालक रामदरश विश्वकर्मा और ट्रक चालक प्रकाश सिंह ने लौर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इन लोगों ने पुलिस को बताया की वह पिपरिया से ट्रक में गेहूं लोड करके बनारस जा रहे थे तभी लौर थाना के पास ओवरब्रिज के नीचे 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये और ट्रक के सामने अपनी मोटर साइकिल को खड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया. ट्रक रुकवाने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने पैसों की मांग की.
ट्रक चालकों को कस्टम ऑफिसर की धौंस दिखाकर लूटते थे: बदमाशों ने खुद को कस्टम ऑफिसर बता कर जांच करने की बात कही और ट्रक क्रमांक UP 63T 9122 के चालक प्रकाश सिंह के पर्स से 5000 रुपये, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया और दूसरे ट्रक MP 53HA1889 के चालक से रुपए मांगे, जब रुपए नहीं दिया तो दोनों बदमाश जबरन ट्रक में चढ़ गए और ड्राइवर को डरा-धमका कर बगल वाली सीट पर बैठा दिया और खुद ड्राइवर वाली सीट पर सवार होकर ट्रक लेकर भागने लगे. इस दौरान ट्रक चालक चलते ट्रक से कूद गया और अपनी जान बचाकर लौर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: |
चेज कर के पुलिस ने आरोपियों को दबोचा : जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हुई और ट्रक लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए नकेबंदी कर दी. मऊगंज जिले की पुलिया फोर्स ने लूटे गये ट्रक का पीछा करना शुरु किया. कई किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद ट्रक में अचानक से शार्ट सर्किट हो गया जिसके बाद पुलिस फोर्स ने बदमाशों को दबोच लिया.
आरोपियों के पास से कई लैपटॉप बरामद : एसपी मऊगंज, वीरेंद्र जैन ने बताया कि "पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया गेहूं का ट्रक, वारदात में इस्तेमाल की गई कर पल्सर मोटरसाइकिल, कई लैपटॉप, कंप्यूटर मॉनिटर और सीपीयू सहित भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद किया है. आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. दोनों खुद को कस्टम ऑफिसर बात कर चालकों को धमकाते थे और पैसे की लूट किया करते थे."