रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर में देर रात चोरों ने सेंधमारी की. चोर देर रात मंदिर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश हुए और मंदिर के अंदर झूले पर विराजमान 200 साल पुराने पीतल से निर्मित भगवान बाल गोपाल की मूर्ति समेत मंदिर का घंटा और एक साइकिल लेकर भाग गए. मंदिर में हुई चोरी की जानकारी अगले दिन सुबह जब वहां के पुजारी को हुई तो उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
Shivpuri Chhatri Jain temple: पुलिस ने 48 घंटे में बरामद की चोरी की मूर्ति, पांच आरोपी गिरफ्तार
चोरों ने भगवान की मूर्ति को भी नहीं बक्शा: रीवा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना 30 और 31 जनवरी के बीच दरमियानी रात की है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेहरन मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर देर रात मंदिर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश हुए और मंदिर के अंदर रखी 200 साल पुरानी बेशकीमती भगवान बाल गोपाल की मूर्ति और घंटा सहित एक साइकिल लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि, मेहरन मंदिर लक्ष्मणबाग संस्थान ट्रस्ट के अंतर्गत है और यह मंदिर राजा महाराजाओं के जमाने का है. घटना के दूसरे दिन सुबह जब मंदिर के पुजारी को चोरी की जानकारी लगी तो उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और चोर की तलाश में जुट गई. मंदिर के पुजारी ने स्थानीय युवक पर चोरी का आरोप लगाया है.
...जब छिंदवाड़ा में मंदिर से अचानक गायब हुए भगवान, जानें क्या है पूरा मामला
चोरों की तलाश में पुलिस: मंदिर में चोरी की घटना को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि, सिटी कोटवाले थाना क्षेत्र में मेहरन मंदिर से लड्डू गोपाल की एक मूर्ति के साथ ही एक साइकिल भी चोरी हुई है. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस की टीम जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी.