ETV Bharat / state

Rewa Crime News पुलिस ने सुलझाई नरकंकाल की गुत्थी, ससुर ने की थी युवक की हत्या, जाने क्या थी वजह

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:38 AM IST

रीवा मऊगंज थाना क्षेत्र के दामोदरगढ़ पहाड़ में विगत दिनों मिले नर कंकाल केस को पुलिस ने खोल दिया है. युवक की हत्या उसके ससुर ने अन्य 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी. हत्या का कारण युवक का अपनी साली के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है. युवक पिछले एक साल से अपनी पत्नी के साथ सुसराल में ही रह रहा था. ससुर ने कई बार उसे समझाया भी था लेकिन जब वह नहीं माना तो पहले पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को ले जाकर जंगल में 500 मीटर दूर फेंक दिया था. (Police solved the mystery of skeleton)

police solved the mystery of skeleton
पुलिस ने सुलझाई नरकंकाल की गुत्थी

रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में बीते दिनों मिले युवक के नर कंकाल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद आरोपियों से हुए पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया है. अंधी हत्या का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक का ससुर ही था. जिसने 4 माह पहले 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. (Rewa crime news murder) (Father in law had killed young man)

ब्रेसलेट से हुई नरकंकाल की पहचानः पुलिस की पूछताछ में ससुर व अन्य 4 आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया की मृतक युवक का उसकी साली के साथ अनैतिक संबंध थे. जिसके चलते कई बार उसे समझाया भी गया था. इसके बावजूद भी वह नहीं माना. अपने दामाद के कृत्यों से नाराज ससुर ने ही गांव वालों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. तकरीबन 4 माह पूर्व योजनाबद्ध तरीके से पहले अपने घर पर ही अपने दामाद को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद सभी आरोपियों ने शव को दामोदरगढ़ के जंगलों में फेंक दिया. चार माह बाद यानी बीते दिनों चरवाहो को जंगल में एक नरकंकाल दिखाई दिया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. बहन द्वारा दिए गए ब्रेसलेट से उस कंकाल की पहचान घर वालों ने की थी. (Identification of skeleton from bracelet)

रीवा में नरकंकाल मिलने से सनसनी, सिर 50 मीटर दूर पत्थर के नीचे दबा मिला, जाने क्या है मामला

एक साल से ससुराल में रह रहा था युवकः दरअसल हनुमना थाना क्षेत्र स्थित जड़कुड गांव का रहने वाला 27 वर्षीय युवक रामसुहावन गोड विगत एक वर्ष से अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. इस बीच उसका अपनी साली के साथ संबंध बन गया और एक दिन गांव के कुछ लोगों के साथ मृतक ने दारू पार्टी की तथा शराब पीने के बाद रात में वह साली के पास गया तभी दोनों को लड़की के मौसेरे भाई ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा. जिसके कारण मृतक और लड़की के भाई के बीच में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और मृतक के ससुर ने आकर उसकी पिटाई शुरु कर दी. पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई. जिसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर युवक के शव को जंगलों में लेजाकर फेंक दिया. (young man was living in his in laws house yea)

ससुराल से 500 मीटर दूर मिला था कंकालः घटना के बाद जब मृतक रामसुहावन गोड की पत्नी ने अपने पिता से पति की जानकारी मांगी तो उसके पिता ने हत्या की वारदात को छिपा लिया और अपनी बेटी से यह कह कर बात को टाल दिया कि वह अपने घर चला गया. इधर रामसुहावन गोड के परिजन काफी लंबे समय से बेटे की कोई जानकारी न मिलने के कारण चिंतित हो गए और उसकी तलाश में निकल लिए. रामसुहावन के पिता जब उसके ससुराल पहुंचे तो वहां पर उन्हें जानकारी मिली की 4 महीने पहले ही वह अपने घर चला गया है. तब पिता ने शंका जाहिर करते हुए बेटे की खोजबीन शुरू कर दी. उसी दौरान ससुराल से 500 मीटर दूर स्थित पहाड़ी जंगल में एक नर कंकाल मिलने की उन्हे सूचना मिली और जब पास जाकर देखा तो वह कंकाल उनके ही बेटे का था. (Father in law had killed young man)

रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में बीते दिनों मिले युवक के नर कंकाल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद आरोपियों से हुए पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया है. अंधी हत्या का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक का ससुर ही था. जिसने 4 माह पहले 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. (Rewa crime news murder) (Father in law had killed young man)

ब्रेसलेट से हुई नरकंकाल की पहचानः पुलिस की पूछताछ में ससुर व अन्य 4 आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया की मृतक युवक का उसकी साली के साथ अनैतिक संबंध थे. जिसके चलते कई बार उसे समझाया भी गया था. इसके बावजूद भी वह नहीं माना. अपने दामाद के कृत्यों से नाराज ससुर ने ही गांव वालों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. तकरीबन 4 माह पूर्व योजनाबद्ध तरीके से पहले अपने घर पर ही अपने दामाद को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद सभी आरोपियों ने शव को दामोदरगढ़ के जंगलों में फेंक दिया. चार माह बाद यानी बीते दिनों चरवाहो को जंगल में एक नरकंकाल दिखाई दिया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. बहन द्वारा दिए गए ब्रेसलेट से उस कंकाल की पहचान घर वालों ने की थी. (Identification of skeleton from bracelet)

रीवा में नरकंकाल मिलने से सनसनी, सिर 50 मीटर दूर पत्थर के नीचे दबा मिला, जाने क्या है मामला

एक साल से ससुराल में रह रहा था युवकः दरअसल हनुमना थाना क्षेत्र स्थित जड़कुड गांव का रहने वाला 27 वर्षीय युवक रामसुहावन गोड विगत एक वर्ष से अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. इस बीच उसका अपनी साली के साथ संबंध बन गया और एक दिन गांव के कुछ लोगों के साथ मृतक ने दारू पार्टी की तथा शराब पीने के बाद रात में वह साली के पास गया तभी दोनों को लड़की के मौसेरे भाई ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा. जिसके कारण मृतक और लड़की के भाई के बीच में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और मृतक के ससुर ने आकर उसकी पिटाई शुरु कर दी. पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई. जिसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर युवक के शव को जंगलों में लेजाकर फेंक दिया. (young man was living in his in laws house yea)

ससुराल से 500 मीटर दूर मिला था कंकालः घटना के बाद जब मृतक रामसुहावन गोड की पत्नी ने अपने पिता से पति की जानकारी मांगी तो उसके पिता ने हत्या की वारदात को छिपा लिया और अपनी बेटी से यह कह कर बात को टाल दिया कि वह अपने घर चला गया. इधर रामसुहावन गोड के परिजन काफी लंबे समय से बेटे की कोई जानकारी न मिलने के कारण चिंतित हो गए और उसकी तलाश में निकल लिए. रामसुहावन के पिता जब उसके ससुराल पहुंचे तो वहां पर उन्हें जानकारी मिली की 4 महीने पहले ही वह अपने घर चला गया है. तब पिता ने शंका जाहिर करते हुए बेटे की खोजबीन शुरू कर दी. उसी दौरान ससुराल से 500 मीटर दूर स्थित पहाड़ी जंगल में एक नर कंकाल मिलने की उन्हे सूचना मिली और जब पास जाकर देखा तो वह कंकाल उनके ही बेटे का था. (Father in law had killed young man)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.