ETV Bharat / state

Rewa: कठिन योगासन ने दिलाई रीवा के आदर्श को पहचान, पद्मावत योगासन कर रिकॉर्ड वर्ल्ड वाइड ऑफ बुक में दर्ज कराया नाम

रीवा के रहने वाले 20 वर्षीय आदर्श पांडेय ने योगा के पद्मावत योगासन में रिकार्ड स्थापित किया है. जिससे वर्ल्ड वाइड ऑफ बुक रिकार्ड में उनका नाम दर्ज किया गया है. आदर्श ने एक मिनट पांच सेकंड तक पद्मावत योगासन करके यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. जिसके लिए उनके भाई उनकी प्रेरणा स्त्रोत बने हैं बताया जा रहा है कि आदर्श ने अपनी भाई को देख कर योग करना सीखा था. (Rewa boy Adarsh Pandey) (Adarsh Pandey did Padmavat Yogasana) (Adarsh Pandey enters World Wide Book of Records)

Adarsh Pandey enters World Wide Book of Records
योगासन ने दिलाई रीवा के आदर्श को पहचान
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 2:26 PM IST

रीवा। कोई भी काम मेहनत और लगन से करने पर सफलता जरूर मिलती है. इसी लगन के चलते रीवा के कोठार गांव के रहने वाले आदर्श पांडेय ने वर्ल्ड बुक ऑफ वाइड में अपना नाम दर्ज कराया है. आदर्श के नाम वर्ल्ड बुक ऑफ वाइड रिकॉर्ड योगा के पद्मावत योगासन के लिए दर्ज हुआ है. उन्होंने अपने बड़े भाई से योग सीख कर योग में ऐसा मन लगाया है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो गया. आदर्श ने योगा में कठिन योगा आसन पद्मावत योगासन 1 मिनट 5 सेकंड कर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड बनाया है. आदर्श ने अब योगा को ही अपना कैरियर चुन लिया है और दूसरो को भी योगा सीखा रहे हैं.

बड़े भाई को आदर्श मानकर सीखा योगा: आदर्श बताते है कि उन्होंने शुरू में बड़े भाई से योग सीखा था. लेकिन धीरे धीरे योगा के प्रति रुझान बढ़ गया क्योंकि योग से शरीर संतुलित रहता है और कोई बीमारी भी नही होती, इसीलिए आदर्श रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्व विधालय से योगा में एमए की पढ़ाई भी करने लगे. आदर्श को कठिन पद्मावत योगासन के अलावा अन्य 40 और कठिन योगासन आते हैं. लेकिन आर्थिक समस्या उनके उपलब्धि के आगे खड़ी हो जाती है.

MP News Satna गौरी नंदन की अद्भुत प्रतिमा निर्माण की आस्था से जगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की आस

पद्मावत योगासन कर वर्ल्ड वाइड ऑफ बुक में दर्ज कराया नाम: आदर्श बताते हैं की उन्होंने दो माह पहले रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड बनने के बाद फीस जमा करने के लिए उनके पास रूपए नहीं थे. कुछ पैसे घर से और कुछ परिचितों से लेकर फीस जमा की. जिसके बाद रिकॉर्ड प्राप्त हुआ. अब उनका सपना है कि खेलो इंडिया के माध्यम से देश के लिए वह योग में रिकॉर्ड बनाएं. जिससे वह रीवा सहित विंध्य और समूचे भारत देश का नाम रोशन कर सकें. अन्य रिकार्ड बनाने और उसे हासिल करने में आदर्श को आर्थिक मदद की आवश्यकता है.

(Rewa boy Adarsh Pandey) (Adarsh Pandey did Padmavat Yogasana) (Adarsh Pandey enters World Wide Book of Records)

रीवा। कोई भी काम मेहनत और लगन से करने पर सफलता जरूर मिलती है. इसी लगन के चलते रीवा के कोठार गांव के रहने वाले आदर्श पांडेय ने वर्ल्ड बुक ऑफ वाइड में अपना नाम दर्ज कराया है. आदर्श के नाम वर्ल्ड बुक ऑफ वाइड रिकॉर्ड योगा के पद्मावत योगासन के लिए दर्ज हुआ है. उन्होंने अपने बड़े भाई से योग सीख कर योग में ऐसा मन लगाया है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो गया. आदर्श ने योगा में कठिन योगा आसन पद्मावत योगासन 1 मिनट 5 सेकंड कर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड बनाया है. आदर्श ने अब योगा को ही अपना कैरियर चुन लिया है और दूसरो को भी योगा सीखा रहे हैं.

बड़े भाई को आदर्श मानकर सीखा योगा: आदर्श बताते है कि उन्होंने शुरू में बड़े भाई से योग सीखा था. लेकिन धीरे धीरे योगा के प्रति रुझान बढ़ गया क्योंकि योग से शरीर संतुलित रहता है और कोई बीमारी भी नही होती, इसीलिए आदर्श रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्व विधालय से योगा में एमए की पढ़ाई भी करने लगे. आदर्श को कठिन पद्मावत योगासन के अलावा अन्य 40 और कठिन योगासन आते हैं. लेकिन आर्थिक समस्या उनके उपलब्धि के आगे खड़ी हो जाती है.

MP News Satna गौरी नंदन की अद्भुत प्रतिमा निर्माण की आस्था से जगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की आस

पद्मावत योगासन कर वर्ल्ड वाइड ऑफ बुक में दर्ज कराया नाम: आदर्श बताते हैं की उन्होंने दो माह पहले रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड बनने के बाद फीस जमा करने के लिए उनके पास रूपए नहीं थे. कुछ पैसे घर से और कुछ परिचितों से लेकर फीस जमा की. जिसके बाद रिकॉर्ड प्राप्त हुआ. अब उनका सपना है कि खेलो इंडिया के माध्यम से देश के लिए वह योग में रिकॉर्ड बनाएं. जिससे वह रीवा सहित विंध्य और समूचे भारत देश का नाम रोशन कर सकें. अन्य रिकार्ड बनाने और उसे हासिल करने में आदर्श को आर्थिक मदद की आवश्यकता है.

(Rewa boy Adarsh Pandey) (Adarsh Pandey did Padmavat Yogasana) (Adarsh Pandey enters World Wide Book of Records)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.