रीवा। देश की 11 वीं वंदे भारत ट्रेन को बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना किया था. इसके बाद अब रीवा के रेलवे स्टेशन से भी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग तेज हो चुकी है. रीवा से वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने के लिए भाजपा नेता गौरव तिवारी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने रीवा-भोपाल और रीवा-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किए जाने की मांग की. इसके अलावा विंध्य को आईटी हब बनाने के लिए भाजपा नेता ने रेल मंत्री से बातचीत की.
-
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रगतिशील भारत के सपने को गतिमान करने वाले रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाक़ात कर रीवा के जन-जन की बात उन तक पहुँचाई।
— Gaurav Tiwari (@adolitics) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत की जीवनरेखा रेल सेवा को विंध्य में आगे ले जाने के लिए रीवा-भोपाल “वन्दे भारत” गाड़ी के लिए आवेदन दिया। pic.twitter.com/sOsJ67xY5Q
">आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रगतिशील भारत के सपने को गतिमान करने वाले रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाक़ात कर रीवा के जन-जन की बात उन तक पहुँचाई।
— Gaurav Tiwari (@adolitics) April 4, 2023
भारत की जीवनरेखा रेल सेवा को विंध्य में आगे ले जाने के लिए रीवा-भोपाल “वन्दे भारत” गाड़ी के लिए आवेदन दिया। pic.twitter.com/sOsJ67xY5Qआज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रगतिशील भारत के सपने को गतिमान करने वाले रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाक़ात कर रीवा के जन-जन की बात उन तक पहुँचाई।
— Gaurav Tiwari (@adolitics) April 4, 2023
भारत की जीवनरेखा रेल सेवा को विंध्य में आगे ले जाने के लिए रीवा-भोपाल “वन्दे भारत” गाड़ी के लिए आवेदन दिया। pic.twitter.com/sOsJ67xY5Q
विंध्य की पूरी हो मूलभूत आवश्यकता: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी मंगलवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विंध्य की मूलभूत आवश्यकताओं से रेल मंत्री को अवगत कराया. भाजपा नेता ने कहा कि "इंदौर-भोपाल में रीवा जिले के ज्यादातर युवा रहते हैं. ये युवा रोजगार की तलाश में निकलते हैं तो कुछ यहां पर पढ़ाई करते हैं. इंदौर जाने वाली ट्रेन का समय सही नहीं होने के कारण सफर करने में काफी समस्या होती है. इस लिहाज से इंदौर और भोपाल के लिए वंदे-भारत का संचालन बहुत जरूरी है."
यात्रा सुगम करने की मांग: रेल मंत्री से चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने रीवा-बिलासपुर चलने वाली गाड़ी को दुर्ग तक चलाए जानें की मांग की है. उन्होंने कहा कि "रीवा से चिरमिरी ट्रेन का विस्तार अंबिकापुर तक किया जाना चाहिए, जिससे यात्रियों की आगे की यात्रा सुगम और सरल हो सके. कोरोना काल के समय रीवा के डभौरा स्टेशन से बंद हुईं रेल गाड़ियों के स्टॉपेज को फिर से प्रारंभ किया जाए. इससे रीवा-सतना के यात्रियों को लाभ मिलेगा."
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
रीवा बने आईटी हब: ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए भाजपा नेता गौरव तिवारी ने बताया कि, " मैंने रीवा को आईटी हब बनाने की मांग की है. इससे रीवा की धरती भी डिजिटल इंडिया कैंपेन को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी. तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को नए रोजगार के अवसर विंध्य में ही मिलेंगे. इस पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया है. इन सभी विषयों पर रेल मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं."