रीवा। मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुचे. अजय सिंह राहुल ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बताया कि 8 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में अयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम रीवा और शहडोल संभाग दोनों को मिलाकर प्रस्तावित है. अजय सिंह ने बताया कि 21 जुलाई को प्रियंका गांधी भी ग्वालियर पहुंचेंगी. यहां पर वह भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी.
बीजेपी पर साधा निशाना : पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज की बुलडोजर वाली कार्रवाई को उन्होंने गलत ठहराया. अजय सिंह राहुल ने कहा कि शिवराज सिंह चौहन आदिवासियों को साधने के लिऐ चाहे जितना भी टारगेट कर लें, लेकिन उनका टारगेट सफल नहीं होगा. क्योंकि रीवा और शहडोल संभाग मिलाकार एक ही कार्यक्रम होना है. इसलिए ब्यौहारी को चिह्नित किया गया है. जहां से रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, और उमरिया नजदीक हैं. अजय सिंह राहुल ने कहा कि वर्ष 2003 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी ब्यौहारी को ही चुना गया था, जहां सोनिया गांधी की सभा हुई थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
टिकट को लेकर बोले : अजय सिंह ने कहा कि अब 20 साल बाद उसी तर्ज पर राहुल गांधी की सभा के लिए ब्यौहारी को चुना गया है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के बीच टिकट वितरण को लेकर भी अजय सिंह राहुल ने अपनी बात कही. अल्पसंख्यक लोगों को चुनाव में टिकट मिलेगा. कितने टिकट दिए जाएंगे, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते. अजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा खुद सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में अगर नाम होगा तो टिकट मिलने के आसार होंगे. अगर नाम नहीं होगा तो कोई पैनल काम नहीं करेगा.