रीवा। रीवा लोकसभा सीट के लिये 6 मई यानी सोमवार को मतदान होना है. इसके लिहाज से पोलिंग बूथों के लिये मतदान दल रवाना हो चुके हैं. जिले में कुल 2013 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. जिन पर सुरक्षा के लिहाज से रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. 257 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है, जिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
जिले के मतदान केंद्रों पर 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि 170 मोबाइल पुलिस, 203 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा आपातकालीन स्थिति को कंट्रोल करने के लिये पुलिस की ये टीमें काम करेंगी. जिन वाहनों में ईवीएम मशीनें लायी और पहुंचायी जाएंगी, उनमें जीपीएस लगाया गया है, जिस पर चुनाव आयोग नजर रखेगा. संवेदनशील और अतिशंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.
वोट डालने के लिये पोलिंग बथ पहुंचने वाले मतदाताओं को कोई समस्या न आये इसके भी पर्याप्त इंतजाम हैं. पानी, छाया, और छोटे बच्चों को रोकने की विशेष व्यवस्था की गयी है. मतदान दल में लगे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मतदान की सामग्री मिल गयी है. वह मतदान कराने पूरी तरह तैयार हैं.
रीवा लोकसभा क्षेत्र में देश के पांचवे चरण और प्रदेश के दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां कुल 16 लाख 77 हजार 77 मतदाता हैं. जिनमें 8 लाख 88 हजार 48 पुरूष, जबकि 7 लाख 84 हजार 18 महिला मतदाता हैं. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 22 सौ मतदान केंद्र ज्यादा बनाए गये हैं. बीजेपी ने यहां से जनार्दन मिश्रा जबकि कांग्रेस ने सिद्धार्थ तिवारी प्रत्याशी बनाया है. इस बार यहां रोचक मुकाबला देखने मिल सकता है.