रीवा। महिला थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने एसएएफ जवान को गिरफ्तार किया है, आरोपी जवान पर युवती से दुष्कर्म करने और अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का आरोप है. आरोपी की युवती से फेसबुक के जरिए मित्रता हुई थी, करीब ढाई साल पहले वह B.Ed की डिग्री दिलाने के बहाने उससे पहली बार रीवा के एक निजी होटल में मिला था, इसी दौरान उसने युवती के साथ रेप किया और कुछ फोटो भी खींच लिया, फिर फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, लेकिन मामला तब बिगड़ा. जब आरोपी ने अंतरंग फोटो वायरल कर दिया और वह घूमते-घूमते परिजनों के मोबाइल तक पहुंच गया. जिसके बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
6 माह से फरार कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, महिला नेता से रेप करने का है आरोप
SAF जवान ने महिला के साथ किया बलात्कार
वायरल फोटो जब परिजनों तक पहुंच गया, तब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. अब आरोपी एसएएफ जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का करीब ढाई साल पहले एसएएफ 6वीं वाहिनी जबलपुर के जवान गौतम प्रजापति निवासी जबलपुर से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. जिस पर आरोपी ने उसे बीएड की डिग्री दिलवाने का झांसा दिया था. वह उससे मिलने रीवा गया था, जहां उसे होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया था.
B.Ed की डिग्री दिलाने का दिया था झांसा
आरोपी पीड़िता को डिग्री दिलवाने का झांसा देता रहा और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा. जब महिला ने इनकार कर दिया तो उसने अश्लील फोटो परिजनों सहित सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. पीड़िता ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मामला दर्ज कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है.
जबलपुर पुलिस की मदद से हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद महिला थाना पुलिस ने एसएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस उसके मोबाइल की भी जांच कर रही है, जिसमें पीड़िता का अश्लील फोटो भी मिला है. पुलिस अब उक्त मोबाइल को जांच के लिए भिजवायेगी. एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला ने एसएएफ जवान के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है, उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.