रीवा। जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस ने कबाड़ व्यपारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए रविवार करीब 12 से ज्यादा दुकानों में दबिश दी. जिसके बाद कबाड़ व्यपारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कबाड़ दुकानों से वाहनों के पार्ट्स सहित कई संदिग्ध समान बरामद किए हैं.
इन दिनों लगातार जिले भर में वाहन चोरी की शिकायतें लेकर फरियादी थाना पहुंच रहे हैं, जिसके बाद रीवा SP के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए शहर के करीब 12 से ज्यादा कबाड़ दुकानों में छापा मारते हुए चोरी किए गए वाहनों के पार्ट्स जब्त किए हैं. माना जा रहा है कि बदमाश वाहनों को चोरी कर उनके पार्ट्स अलग कर देते हैं और इसके बाद कबाड़ दुकानों को बेच देते हैं.
ये भी पढ़ें- मौसम साफ होते ही प्रदेश में बढ़ी बिजली की मांग, 11 हजार मेगावाट पहुंची डिमांड
रविवार सुबह से ही पुलिस टीम शहर के अलग-अलग जगहों पर संचालित कबाड़ दुकानों में दबिश दे रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान जब्त किए वाहनों के पार्ट्स संबंधी दस्तावेज दुकान संचालकों से मांगे गए हैं, जिसके लिए उन्हें दो दिन का समय भी दिया गया है. वहीं दस्तावेज जमा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.