ETV Bharat / state

नकली पाइप बेचने वाले व्यापारी के गोदाम में पुलिस ने मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले के थाना सिटी कोतवाली ने शहर छापेमारी करते हुए विभिन्न कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट पाइप की बिक्री का खुलासा किया है. जहां से डुप्लीकेट पाइप बरामद की है. जिसमें कई कंपनियों के लोगो (Logo) लगे हुए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Station City Kotwali
थाना सिटी कोतवाली
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:45 AM IST

रीवा। जिले में काफी समय से कई कंपनियों के मालिकों द्वारा नकली पाइप बिक्री की शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर थाना सिटी कोतवाली ने छापामार कार्रवाई करते हुए, विभिन्न कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट पाइप की बिक्री का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति के गोदाम से काफी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप बरामद किए हैं. जिसमें कई कंपनियों के लोगो (Logo) लगे हुए थे. जहां बड़ी मात्रा में पाइप जब्त की गई है. जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस करीब 50 पाइप को जब्त कर थाने लेकर आई है.

Duplicate pipe
डुप्लीकेट पाइप

डुप्लीकेट पाइप बिक्री का मामला

सिटी कोतवाली थाने के रतहरा में पुलिस को सुनील पटेल ने विभिन्न कंपनियों का लोगो लगा कर डुप्लीकेट पाइप बिक्री की सूचना दी थी. केसिंग पाइप बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में स्थित गोदाम में दबिश दी, तो वहां सैकड़ों की संख्या में पाइप पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनमें कंपनी का नाम सहित अन्य कंपनियों का लोगो लगा हुआ था. आरोपी अपने घर के समीप स्थित गोदाम में पाइप का भंडारण कर रखे हुए था. प्रारंभिक जांच में उक्त पाइप डुप्लीकेट निकले. जिसकी बिक्री के लिए वो अधिकृत नहीं था.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस करीब 50 नग पाइप थाने ले आई है. वहीं मौके पर करीब 500 की संख्या में पाइप रखे हुए थे, जिसकी गिनती करवा कर पुलिस ने सुरक्षित करवा दिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ही है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि विभिन्न कंपनियों के लोगो लगाकर आरोपी डुप्लीकेट पाइप की बिक्री कर रहा था.

रीवा। जिले में काफी समय से कई कंपनियों के मालिकों द्वारा नकली पाइप बिक्री की शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर थाना सिटी कोतवाली ने छापामार कार्रवाई करते हुए, विभिन्न कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट पाइप की बिक्री का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति के गोदाम से काफी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप बरामद किए हैं. जिसमें कई कंपनियों के लोगो (Logo) लगे हुए थे. जहां बड़ी मात्रा में पाइप जब्त की गई है. जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस करीब 50 पाइप को जब्त कर थाने लेकर आई है.

Duplicate pipe
डुप्लीकेट पाइप

डुप्लीकेट पाइप बिक्री का मामला

सिटी कोतवाली थाने के रतहरा में पुलिस को सुनील पटेल ने विभिन्न कंपनियों का लोगो लगा कर डुप्लीकेट पाइप बिक्री की सूचना दी थी. केसिंग पाइप बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में स्थित गोदाम में दबिश दी, तो वहां सैकड़ों की संख्या में पाइप पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनमें कंपनी का नाम सहित अन्य कंपनियों का लोगो लगा हुआ था. आरोपी अपने घर के समीप स्थित गोदाम में पाइप का भंडारण कर रखे हुए था. प्रारंभिक जांच में उक्त पाइप डुप्लीकेट निकले. जिसकी बिक्री के लिए वो अधिकृत नहीं था.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस करीब 50 नग पाइप थाने ले आई है. वहीं मौके पर करीब 500 की संख्या में पाइप रखे हुए थे, जिसकी गिनती करवा कर पुलिस ने सुरक्षित करवा दिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ही है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि विभिन्न कंपनियों के लोगो लगाकर आरोपी डुप्लीकेट पाइप की बिक्री कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.