रीवा। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय प्रांगण में आज नव वर्ष के उपलक्ष में शांति सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 35 सालों से लगातार रीवा में किया जा रहा है. कार्यक्रम में संभागीय कमिश्नर राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा सहित उत्तर प्रदेश आए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मशहूर शटलर खिलाड़ी अभिन्न श्याम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
कमीश्नर ने लोगों से की अपील
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस के बीच 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त रीवा का संदेश पहुचाना है. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर रीवा का नाम रोशन करने वाली गोल्डमेडीलिस्ट महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. उसके बाद संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन द्वारा देश की अखंडता व एकता को कायम रखने सहित नशा मुक्ति, कचरा मुक्त शहर, शिक्षा युक्त, एवं कुपोषण मुक्त जिला बनाने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान, महिला बाल विकास रीवा, सामाजिक न्याय एनसीसी की छात्राओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठन मौजूद रहे.
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अभिन्न श्याम हुए शामिल
वहीं संभागीय कमिश्नर राजेश कुमार जैन व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मशहूर खिलाड़ी अभिन्न श्याम ने शांति दौड़ को हरी झंडी दिखा कर टीआरएस कॉलेज से रवाना किया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस टीआरएस कालेज में समाप्त हुई.