ETV Bharat / state

सीमांकन के लिए पटवारी ने लांघी कानून की सीमा, 5000 घूस लेते रंगेहाथ धराया - demand of bribe for demarcating farm

रीवा की जवा तहसील में एक पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. पटवारी प्रदीप मिश्रा को प्रधानलाल सोनकर से खेत के सीमांकन के लिये 10000 रुपये घूस मांगा था, जिसके बाद पांच हजार में सौदा तय हुआ था.

लोकायुक्त टीम
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 5:52 PM IST

रीवा। जवा तहसील अंतर्गत झलवा हल्का व अकौरी हल्का 48 के पटवारी प्रदीप मिश्रा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये हैं. प्रधानलाल सोनकर की शिकायत पर लोकायुक्त की 20 सदस्यीय टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पटवारी प्रदीप मिश्रा के किराए के घर में छापेमारी कर 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

सीमांकन के लिए पटवारी 5000 घूस लेते रंगेहाथ धराया

शिकायतकर्ता प्रधानलाल सोनकर ने बताया कि वह अपने खेत के सीमांकन के लिये 10 महीने से पटवारी के रूम का चक्कर लगा रहा था, जिसके लिए पटवारी ने दस हजार रूपये घूस की डिमांड की. हांलाकि, निवेदन करने पर 5 हजार रूपये में सीमांकन के लिए तैयार हो गया. फिर उसने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त में की, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

कुछ दिन पहले जवा तहसील के आरआई सीमांकन के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकडे़ गये थे. उसके बाद भी इस विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों ने रिश्वत लेना बन्द नहीं किया है.

रीवा। जवा तहसील अंतर्गत झलवा हल्का व अकौरी हल्का 48 के पटवारी प्रदीप मिश्रा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये हैं. प्रधानलाल सोनकर की शिकायत पर लोकायुक्त की 20 सदस्यीय टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पटवारी प्रदीप मिश्रा के किराए के घर में छापेमारी कर 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

सीमांकन के लिए पटवारी 5000 घूस लेते रंगेहाथ धराया

शिकायतकर्ता प्रधानलाल सोनकर ने बताया कि वह अपने खेत के सीमांकन के लिये 10 महीने से पटवारी के रूम का चक्कर लगा रहा था, जिसके लिए पटवारी ने दस हजार रूपये घूस की डिमांड की. हांलाकि, निवेदन करने पर 5 हजार रूपये में सीमांकन के लिए तैयार हो गया. फिर उसने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त में की, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

कुछ दिन पहले जवा तहसील के आरआई सीमांकन के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकडे़ गये थे. उसके बाद भी इस विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों ने रिश्वत लेना बन्द नहीं किया है.

Intro:रीवा जिले के जवा तहसील के अंतर्गत झलवा हल्का और अकौरी हल्का 48 के पटवारी प्रदीप मिश्रा ने सीमांकन के लिए चांदी गांव के प्रधानलाल सोनकर से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए।Body:

रिश्वत का शिकार हुआ पटवारी प्रदीप मिश्रा।
लोकायुक्त टीम की कार्यवाही में 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी ।
               जवा / भ्रस्टाचार की सीमा पार कर राजस्व विभाग के पटवारी और आर आई ने हद कर दी, कुछ दिन पहले जवा से ही आर आई ने सीमांकन के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकडे गये थे फिर भी इस विभाग में सभी अधिकारी और कर्मचारी विना डर के किसानों से को लूटते रहते है कभी सीमांकन के नाम पर तो कभी नक्सा खसरा, पुल्ली , आपसी बटवारा के नाम पर खुली लूट मचाए हुए है।
इसी विभाग के अकौरी हल्का के पटवारी प्रदीप मिश्रा जो वर्षो से किसानों को त्रस्त करके लाखो  रूपये की लूट मचा रखा था वो अक्सर किसानों से किसी न किसी नाम पर पैसा लूटते रहते थे। बताया जाता है कि प्रदीप मिश्र को पैसा देकर कोई भी कार्य कराया जा सकता है  क्योंकि उनकी गिनती योग्य पटवारियों में की जाती है।
वही शिकायतकर्ता प्रधान लाल सोनकर पिता स्वर्गीय रामखेलावन सोनकर ग्राम चांदी  उम्र  41 साल पटवारी हल्का 48 अकौरी ने लोकायुक्त  के 20 सदस्यीय टीम, इंस्पेक्टर हितेंद्र नाथ शर्मा और विद्यावारिध तिवारी के मार्गदर्शन आज सुवह 8 बजे पटवारी प्रदीप मिश्रा के किराए के घर में छापामार कर 5 हजार की रिश्वत लेते घूसखोर पटवारी प्रदीप मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ा।
शिकायतकर्ता प्रधानलाल सोनकर का कहना है मैंने अपने खेत के सीमांकन के लिये 10 माह से पटवारी के रूम का चक्कर लगा रहा  था लेकिन पटवारी प्रदीप मिश्रा पैसे के चक्कर में आज कल करते हुए आज दिनांक तक सीमांकन के लिए तैयार नही हुए ।
तब परेसान होकर मैंने उनसे बात की कि सर कब और कैसे होगा तो उन्होंने कहा कि दस हजार रूपये दे तो काम हो जायेगा, तब हमने अपनी मजबूरी को  बताते हुए निवेदन किया तब कही जाकर 5 हजार रूपये में सीमांकन के लिए तैयार हुए। जिसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त में की,और आज मेरे द्वारा 5 हजार की रिश्वत देते हुए लोकायुक्त टीम ने पकडे।

bite:  शिकायतकर्ता प्रधानलाल सोनकर।
bite: लोकायुक्त टीम सदस्य विद्यावारिध तिवारी

       रिपोर्ट / कुशमेंद्र सिंह
   

           

Conclusion:आगे की कार्यवाही जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.