सतना/रीवा/धार। सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की खदान में डूबने से मौत हो गयी, जबकि रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में एक विधवा की गला रेत कर हत्या कर दी गई.
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर सगमनिया में खदान में डूबने से एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची शौच के लिए गई थी. तभी खदान के पास उसका पैर फिसल गया और वह खदान में डूब गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में तीसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला, साथ ही अब लोग अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं. मृतक बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती हुआ था, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.
धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के पीपल्या गांव में एक विधवा महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक रेखा बाई अपने घर में अपने परिजनों के साथ सो रही थी, तभी अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर महिला की गला रेत कर चले गये, परिजन जब सुबह उठे तो रेखा की खून से सनी हुई लाश मिली, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.