रीवा। रीवा जिले के पनवार थाना में पदस्थ थाना प्रभारी का एक कारनामा उजागर हुआ है. मतदान के ठीक एक दिन पहले ही यहां पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी.बाद में शराब तस्कर से सांठगांठ कर कुछ पेटी शराब लौटा दी.मामला उजागर हुआ तो जांच हुई और इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया.
कितनी जब्त की थी शराब: पनवार थाना प्रभारी आरएस बागरी ने 16 नवंबर की देर रात 42 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की लेकिन 22 पेटी अपने कब्जे में रखी और 20 पेटी को जब्त बताया. सूत्रों ने बताया कि बाकी की शराब की पेटियां थाना प्रभारी ने अपने कमरे में रखवा ली. पांच दिन बाद ठेकेदार से सांठगांठ कर शराब की खेप को अपने कमरे से बाहर निकलवाया और वाहन में लोडकर भेज दिया.
ये भी पढ़े : |
कैसे उजागर हुआ मामला: थाना प्रभारी की इस करतूत का वीडियो थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने बना लिया था. जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई. जिसकी जानकारी होने पर थाना प्रभारी आरएस बागरी और उनके सहयोगी आरक्षक के बीच जमकर बहस हुई और थाना प्रभारी ने उनका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया.
SP ने SDOP को सौंपी मामले की जांच: थाना प्रभारी के मोबाइल तोड़ने की जानकारी डीआईजी मिथलेश शुक्ला और एसपी विवेक सिंह को हुई तो उन्होंने थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिये एसडीओपी डभौरा रूपेन्द्र धुर्वे को जिम्मेदारी दी. एसपी ने एसडीओपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. और तब तक थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है.
SP ने क्या कहा: पूरे मामले पर एसपी विवेक सिंह का कहना है की पनवार थाना पुलिस के द्वारा शराब पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. शराब पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी ने गलत तरीके से कार्रवाई की थी. थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है मामले की जांच डभौरा SDOP को सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट निकल कर समाने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.