रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां गांव में आज एक मां ने अपनी दो नन्ही बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल कर खुदखुशी कर ली, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि महिला को हमेशा पूजा-पाठ करने की आदत थी. वह मानसिक रूप से कमजोर थी.
मां ने अपनी दो बच्चियों की गला घोंट कर की हत्या
मझिगवां गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में महिला अपने दो बच्चियों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई. सुबह जब वह घर से बाहर नहीं निकली, तब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर लिया हैं.
महिला की हत्या कर शव को टैंक में फेंकने वाला प्रेमी गिरफ्तार
घटना के वक्त घर पर नहीं था पति, मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी विजय डावर का कहना है कि सुबह खबर मिली थी कि एक महिला ने अपनी दो बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटकर खुदखुशी कर ली.