ETV Bharat / state

रीवा के सभी गांवों में लगेंगे माइक्रो एटीएम, ऐसे मिलेगा रोजगार - कैशलेस ट्रांजेक्शन

रीवा के प्रत्येक गांव में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें से लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कैशलेस सक्सेज ए हेड समूह जिले में माइक्रो एटीएम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है.

employment
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:58 AM IST

रीवा। जिले में कैशलेस ट्रांजेक्शन को गांव-गांव तक विस्तार देने के लिए माइक्रो एटीएम स्थापित होने का काम शुरू हो गया है. जिले के 827 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में काम जारी है. कैशलेस सक्सेज ए हेड (सीएसए) समूह इस काम को लीड कर रहा है.

वीडियो

इसके तहत जिले के गांव-गांव में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें से लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कैशलेस सक्सेज ए हेड समूह जिले में माइक्रो एटीएम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. संभागीय नोडल अधिकारी एवं टीआरएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि प्रोजेक्ट अधिकारी माइक्रो एटीएम स्थापित करने के लिए गांव के युवाओं में से कुछ युवाओं का चयन करेंगे.

उन्हीं के यहां एटीएम की स्थापना की जाएगी. इससे गांव के तीन से चार युवा को रोजगार मिलेगा. उनके यहां स्थापित एटीएम से प्रति 100 रुपए के ट्रांजेक्शन पर उन्हें 103 रुपए मिलेगा. इसके साथ ही प्रतिदिन 2000 तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

रीवा। जिले में कैशलेस ट्रांजेक्शन को गांव-गांव तक विस्तार देने के लिए माइक्रो एटीएम स्थापित होने का काम शुरू हो गया है. जिले के 827 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में काम जारी है. कैशलेस सक्सेज ए हेड (सीएसए) समूह इस काम को लीड कर रहा है.

वीडियो

इसके तहत जिले के गांव-गांव में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें से लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कैशलेस सक्सेज ए हेड समूह जिले में माइक्रो एटीएम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. संभागीय नोडल अधिकारी एवं टीआरएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि प्रोजेक्ट अधिकारी माइक्रो एटीएम स्थापित करने के लिए गांव के युवाओं में से कुछ युवाओं का चयन करेंगे.

उन्हीं के यहां एटीएम की स्थापना की जाएगी. इससे गांव के तीन से चार युवा को रोजगार मिलेगा. उनके यहां स्थापित एटीएम से प्रति 100 रुपए के ट्रांजेक्शन पर उन्हें 103 रुपए मिलेगा. इसके साथ ही प्रतिदिन 2000 तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

MP_REWA_KASHLESH_VILLAGE_SCRIPT_05MAR-19


रीवा जिले के हर गांवो में स्थापित होंगे माईक्रो एटीएम ,गांव होंगे कैशलेश ,गांव के बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार। 

वीओ 01  

जिले को कैशलेस ट्रांजेक्शन गांव-गांव तक विस्तार देने के लिए माइक्रो एटीएम स्थापित का काम हो शरू हो गया है।जिले के 827 ग्रामपचायतो के हर गांवों में  के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है। कैशलेस सक्सेज ए हेड (सीएसए) समूह इस काम को लीड कर रहा है। इसके तहत जिले के गांव - गांव में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जाएंगे। जिसमें से लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। कैशलेस सक्सेज ए हेड समूह जिले में माइक्रो एटीएम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। संभागीय नोडल अधिकारी एवं टीआरएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि प्रोजेक्ट अधिकारी माइक्रो एटीएम स्थापित करने के लिए गांव के युवाओं में से कुछ युवाओं का चयन करेंगे। उन्हीं के यहां एटीएम की स्थापना की जाएगी। इससे गावं के तीन से चार युवा को रोजगार मिलेगा। उनके यहां स्थापित एटीएम से प्रति 100 रुपए के ट्रांजेक्शन पर उन्हें 103 रुपए मिलेगा। प्रतिदिन 2000 तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।


बाइट -डॉ. अच्युत पाण्डेय,संभागीय नोडल अधिकारी,कैरियर मार्गदर्शन 


विनय सिंह 

रीवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.