ETV Bharat / state

Tarak Mehta in Rewa: विंध्य पहुंचे तारक मेहता, राजेंद्र शुक्ला को बोले- चुनाव में जीत कर फिर लें मंत्री पद की शपथ... इंडिया एलाइंस को भी घेरा

Shailesh Lodha AKA Tarak Mehta in Rewa: विंध्य की धरती पर राष्ट्रीय कवियों ने समा बांधा, इस दौरान फेमस शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा भी रीवा पहुंचे. शैलेश लोढ़ा ने मंच से राजेंद्र शुक्ला को कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव में जीत कर आप फिर मंत्री पद की शपथ लें. इसके अलावा शैलेश लोढ़ा ने इंडिया एलायंस पर निशाना साधा है.

shailesh lodha aka tarak mehta
शैलेश लोढ़ा यानि तारक मेहता
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 12:26 PM IST

शैलेश लोढ़ा ने इंडिया एलायंस पर निशाना साधा

रीवा। विंध्यप्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री पं.शंभूनाथ शुक्ला की स्मृति में शहर के NCC मैदान में गुरुवार की शाम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए. सांसद जनार्दन मिश्रा सहित हजारों की तादाद में लोग कवियों को सुनने के लिऐ उपस्थित रहें, आयोजित समारोह में पत्रकारिता पर व्याख्यान व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ. वहीं कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि अभिनेता व टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा(तारक मेहता) व अन्य प्रमुख चर्चित कवियों में अरुण जैमिनी, संजय झाला, डा. प्रवीण शुक्ल, डॉ. गौरी मिश्रा, बलराम श्रीवास्तव, अर्जुन सिसोदिया, डॉ. सौरभ कांत शर्मा व प्रीति अग्रवाल ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया.

shailesh lodha aka tarak mehta in rewa
विंध्य पहुंचे तारक मेहता

विंध्य में प्रख्यात राष्ट्रीय कवियों ने बांधा समां: विंध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहें पंडित शंभू नाथ शुक्ला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में श्रोताओं को अपनी कविताओं मंत्र मुग्ध कर दिया, जिसमें डॉक्टर सौरव कांत शर्मा, प्रीति अग्रवाल एवं अर्जुन सिसोदिया ने वीर रस की कविता सुनाते हुए पहले लोगों को देशभक्ति और धार्मिक भावना से और प्राप्त किया. फिर बाद में देश के पश्चात कभी संजय झाला, अरुण जैमिनी ने हास्य की रचनाओं से लोगों को गुदगुदाने का भरसक प्रयास किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शामिल हुई कवित्री डॉक्टर गौरी मिश्रा के श्रृंगार रस की कविताएं भी कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही तथा कार्यक्रम की अंतिम पड़ाव में लोगों तक पहुंचे प्रख्यात कवि डॉक्टर शैलेश लोढ़ा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

laughter echoed after listening shailesh lodha
शैलेश लोढ़ा को सुनने पहुंचे सैकड़ों लोग

शैलेश लोढ़ा ने राजेंद्र शुक्ला को दी जीत की बधाई: कार्यक्रम के दौरान शैलेश लोढ़ा(तारक मेहता) ने वीर रस की कविताओं के साथ ही कई गुदगुदाने वाले किस्से भी कहे. इसी के दौरान अपनी बातों की शुरुआती क्षणों में ही कवि शैलेश लोढ़ा ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम चाहते हैं कि आप अगली बार के चुनाव में जीत कर पुनः मंत्री पद की शपथ लें.

Must Read:

शैलेश लोढ़ा ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: टीवी एक्टर व कवि शैलेश लोढ़ा ने कहा कि "राजेंद्र शुक्ला छात्र संघ का चुनाव इंजीनियरिंग कॉलेज में जीता था, वहां से लेकर यहां तक आए है और जीत कर आप मंत्री बने है. अगली बार मै जब रीवा आऊं तो चाहे दो महीने बाद ही क्यू न आऊं.. इस बार आप जैसे ही जीत कर आओ, आप एक बार फिर शपथ ले लेना." वहीं विपक्षी दल इंडिया अलायन्स पर निशाना साधते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा कि "पिछले कई दिनों से इंडिया और भारत की बात चल रही है, मैने तो सालों पहले कह दिया भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं." MP के विकास को लेकर शैलेश लोढ़ा ने अपने साठी कवि से कहा कि "तुम वो सड़क नहीं देख रहे हो जो जबलपुर से हम रीवा तक आए, कितनी शानदार सड़क है."

अलग ढंग से बोल रहा है भारत: केंद्र की मोदी सरकार की कसीदे पढ़ते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा कि "भारत देश अब अलग ढंग से बोल रहा है. आज से पहले कभी आप लोगो ने कल्पना की थी कि भारत के खिलाफ कोई एक वाक्य बोले और दूसरे दिन भारत ने खडा होकर कनाडा जैसे विकसित देश से कहे कि सभी 40 के 40 राजनायिक लेकर जाओ. ये नया हिंदुस्तान है और ये हिंदुस्तान की नई भाषा है. मुझे खुशी होती है आप किसी भी दल के हों, उससे फर्क नहीं पड़ता... लेकिन यह मेरे देश के लिए गौरव की बात होती है, जब G-20 में इस देश का प्रधानमंत्री खड़ा होता है तो दुनिया का सबसे बडा दादा देश अमेरिका का राष्ट्रपति हाथ मिलाने के लिऐ पीछे घूम रहा होता है. यह देश अब अपनी भाषा बदल चुका है, इसलिए चिंता करने की अब कोइ आवश्यकता नहीं है."

शैलेश लोढ़ा ने इंडिया एलायंस पर निशाना साधा

रीवा। विंध्यप्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री पं.शंभूनाथ शुक्ला की स्मृति में शहर के NCC मैदान में गुरुवार की शाम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए. सांसद जनार्दन मिश्रा सहित हजारों की तादाद में लोग कवियों को सुनने के लिऐ उपस्थित रहें, आयोजित समारोह में पत्रकारिता पर व्याख्यान व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ. वहीं कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि अभिनेता व टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा(तारक मेहता) व अन्य प्रमुख चर्चित कवियों में अरुण जैमिनी, संजय झाला, डा. प्रवीण शुक्ल, डॉ. गौरी मिश्रा, बलराम श्रीवास्तव, अर्जुन सिसोदिया, डॉ. सौरभ कांत शर्मा व प्रीति अग्रवाल ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया.

shailesh lodha aka tarak mehta in rewa
विंध्य पहुंचे तारक मेहता

विंध्य में प्रख्यात राष्ट्रीय कवियों ने बांधा समां: विंध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहें पंडित शंभू नाथ शुक्ला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में श्रोताओं को अपनी कविताओं मंत्र मुग्ध कर दिया, जिसमें डॉक्टर सौरव कांत शर्मा, प्रीति अग्रवाल एवं अर्जुन सिसोदिया ने वीर रस की कविता सुनाते हुए पहले लोगों को देशभक्ति और धार्मिक भावना से और प्राप्त किया. फिर बाद में देश के पश्चात कभी संजय झाला, अरुण जैमिनी ने हास्य की रचनाओं से लोगों को गुदगुदाने का भरसक प्रयास किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शामिल हुई कवित्री डॉक्टर गौरी मिश्रा के श्रृंगार रस की कविताएं भी कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही तथा कार्यक्रम की अंतिम पड़ाव में लोगों तक पहुंचे प्रख्यात कवि डॉक्टर शैलेश लोढ़ा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

laughter echoed after listening shailesh lodha
शैलेश लोढ़ा को सुनने पहुंचे सैकड़ों लोग

शैलेश लोढ़ा ने राजेंद्र शुक्ला को दी जीत की बधाई: कार्यक्रम के दौरान शैलेश लोढ़ा(तारक मेहता) ने वीर रस की कविताओं के साथ ही कई गुदगुदाने वाले किस्से भी कहे. इसी के दौरान अपनी बातों की शुरुआती क्षणों में ही कवि शैलेश लोढ़ा ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम चाहते हैं कि आप अगली बार के चुनाव में जीत कर पुनः मंत्री पद की शपथ लें.

Must Read:

शैलेश लोढ़ा ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: टीवी एक्टर व कवि शैलेश लोढ़ा ने कहा कि "राजेंद्र शुक्ला छात्र संघ का चुनाव इंजीनियरिंग कॉलेज में जीता था, वहां से लेकर यहां तक आए है और जीत कर आप मंत्री बने है. अगली बार मै जब रीवा आऊं तो चाहे दो महीने बाद ही क्यू न आऊं.. इस बार आप जैसे ही जीत कर आओ, आप एक बार फिर शपथ ले लेना." वहीं विपक्षी दल इंडिया अलायन्स पर निशाना साधते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा कि "पिछले कई दिनों से इंडिया और भारत की बात चल रही है, मैने तो सालों पहले कह दिया भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं." MP के विकास को लेकर शैलेश लोढ़ा ने अपने साठी कवि से कहा कि "तुम वो सड़क नहीं देख रहे हो जो जबलपुर से हम रीवा तक आए, कितनी शानदार सड़क है."

अलग ढंग से बोल रहा है भारत: केंद्र की मोदी सरकार की कसीदे पढ़ते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा कि "भारत देश अब अलग ढंग से बोल रहा है. आज से पहले कभी आप लोगो ने कल्पना की थी कि भारत के खिलाफ कोई एक वाक्य बोले और दूसरे दिन भारत ने खडा होकर कनाडा जैसे विकसित देश से कहे कि सभी 40 के 40 राजनायिक लेकर जाओ. ये नया हिंदुस्तान है और ये हिंदुस्तान की नई भाषा है. मुझे खुशी होती है आप किसी भी दल के हों, उससे फर्क नहीं पड़ता... लेकिन यह मेरे देश के लिए गौरव की बात होती है, जब G-20 में इस देश का प्रधानमंत्री खड़ा होता है तो दुनिया का सबसे बडा दादा देश अमेरिका का राष्ट्रपति हाथ मिलाने के लिऐ पीछे घूम रहा होता है. यह देश अब अपनी भाषा बदल चुका है, इसलिए चिंता करने की अब कोइ आवश्यकता नहीं है."

Last Updated : Oct 6, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.