रीवा। जिले के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली राशि को RSS के स्कूलों को देने का आरोप लगाया है.
भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा को इस बार दोबारा टिकट दिया गया है. कांग्रेस नेता और रीवा के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने जनार्दन मिश्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनार्दन मिश्रा ने अपने एफिडेविट में पिछले 5 साल से इनकम टैक्स रिटर्न भरना नहीं दिखाया है. साथ ही कुल इनकम से ज्यादा राशि का अपने बेटे को उधार देना दिखाया है, जिसे कभी भी निर्वाचन आयोग की साइट पर जाकर देखा जा सकता है.
उन्होंने आरएसएस संचालित स्कूलों को काफी फंड देने का भी जनार्दन मिश्रा पर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लखन घनघोरिया ने कहा कि उन्होंने जो भी वादे किए थे, अब वे उसे भूल गए हैं और अब वे नई बातें करते हैं.