रीवा। बीजेपी में उम्मीदवारों की कमी है, इंदौर-भोपाल कहीं भी बीजेपी उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है. ये बात कमलनाथ ने रीवा के अल्प दौरे में कहीं. इतना ही नहीं उन्होंने तो बीजेपी को उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन देने की भी सलाह दे डाली. हालांकि बीजेपी ने भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है.
लोकसभा सभा चुनाव के बारे में कमलनाथ ने कहा कि वे चुनाव को लेकर काफी अच्छी संभावना देखते है. उन्होंने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता ठगी नहीं जानी चाहिए. वहीं देशभर में आई आपदा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश से सौतेला व्यवहार कर रहे है और जनता को गुमराह कर रहे है. मुख्यमंत्री सीधी-सिंगरौली दौरे के लिए जाते वक्त कुछ देर रीवा हवाई पट्टी पर रुके थे.