रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र के पोखरी टोला स्थित मकान को एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस ने शातिर अपराधी इरशाद के अवैध रूप से कब्जा किए घर को सील कर दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर अपराधी का घर सील कर दिया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया , वहीं मकान में अवैध तरीके से कब्जा करने की बात सामने आ रही है. अमहिया थाने के पोखरी टोला में शातिर अपराधी इरशाद अली एक मकान में कब्जा करके गैर कानूनी गतिविधियां संचालित कर रहा था, पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने मकान की जानकारी मंगाई जिसमें मकान में अवैध तरीके से कब्जा करने की बात सामने आई. एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह, तहसीलदार यतीश शुक्ला, थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर में दबिश दी पर घर में कोई नहीं मिला. पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया.
मकान किसी फूलमती सेन नाम की महिला का था जिनका कोई वारिस नहीं था, उनकी मौत के बाद मकान खाली पड़ा था जिसमें इरशाद अली ने कब्जा कर लिया था. इरशाद अली के अपराधिक बैकग्राउंड को चलते कोई विरोध नहीं कर पाया. पुलिस ने बताया की बदमाश इरशाद अली पैरोल पर छूटकर आए डबल मर्डर के आरोपी जावेद उर्फ जद्दू खान निवासी अमहिया की हत्या की सुपाडी दी थी. वह जेल में बंद है और वहां से उसने पूरी साजिश रची थी, इंदौर से दो शूटर बुलवाए गए थे जो रीवा में आने के बाद इसी पोखरी टोला वाले मकान में रुके हुए थे.