ETV Bharat / state

बदमाश द्वारा अवैध कब्जे पर एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई, मकान किया गया सील - शातिर अपराधी इरशाद

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र के पोखरी टोला में बदमाश द्वारा एक मकान पर कब्जा किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुलिस ने दबिश देकर घर को सील कर दिया है.

Illegal occupation by miscreants sealed under anti mafia campaign
बदमाश के अवैध घर को किया गया सील
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 9:42 AM IST

रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र के पोखरी टोला स्थित मकान को एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस ने शातिर अपराधी इरशाद के अवैध रूप से कब्जा किए घर को सील कर दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में हड़कंप मच गया.

बदमाश के अवैध घर को किया गया सील

एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर अपराधी का घर सील कर दिया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया , वहीं मकान में अवैध तरीके से कब्जा करने की बात सामने आ रही है. अमहिया थाने के पोखरी टोला में शातिर अपराधी इरशाद अली एक मकान में कब्जा करके गैर कानूनी गतिविधियां संचालित कर रहा था, पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने मकान की जानकारी मंगाई जिसमें मकान में अवैध तरीके से कब्जा करने की बात सामने आई. एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह, तहसीलदार यतीश शुक्ला, थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर में दबिश दी पर घर में कोई नहीं मिला. पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया.

मकान किसी फूलमती सेन नाम की महिला का था जिनका कोई वारिस नहीं था, उनकी मौत के बाद मकान खाली पड़ा था जिसमें इरशाद अली ने कब्जा कर लिया था. इरशाद अली के अपराधिक बैकग्राउंड को चलते कोई विरोध नहीं कर पाया. पुलिस ने बताया की बदमाश इरशाद अली पैरोल पर छूटकर आए डबल मर्डर के आरोपी जावेद उर्फ जद्दू खान निवासी अमहिया की हत्या की सुपाडी दी थी. वह जेल में बंद है और वहां से उसने पूरी साजिश रची थी, इंदौर से दो शूटर बुलवाए गए थे जो रीवा में आने के बाद इसी पोखरी टोला वाले मकान में रुके हुए थे.

रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र के पोखरी टोला स्थित मकान को एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस ने शातिर अपराधी इरशाद के अवैध रूप से कब्जा किए घर को सील कर दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में हड़कंप मच गया.

बदमाश के अवैध घर को किया गया सील

एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर अपराधी का घर सील कर दिया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया , वहीं मकान में अवैध तरीके से कब्जा करने की बात सामने आ रही है. अमहिया थाने के पोखरी टोला में शातिर अपराधी इरशाद अली एक मकान में कब्जा करके गैर कानूनी गतिविधियां संचालित कर रहा था, पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने मकान की जानकारी मंगाई जिसमें मकान में अवैध तरीके से कब्जा करने की बात सामने आई. एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह, तहसीलदार यतीश शुक्ला, थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर में दबिश दी पर घर में कोई नहीं मिला. पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया.

मकान किसी फूलमती सेन नाम की महिला का था जिनका कोई वारिस नहीं था, उनकी मौत के बाद मकान खाली पड़ा था जिसमें इरशाद अली ने कब्जा कर लिया था. इरशाद अली के अपराधिक बैकग्राउंड को चलते कोई विरोध नहीं कर पाया. पुलिस ने बताया की बदमाश इरशाद अली पैरोल पर छूटकर आए डबल मर्डर के आरोपी जावेद उर्फ जद्दू खान निवासी अमहिया की हत्या की सुपाडी दी थी. वह जेल में बंद है और वहां से उसने पूरी साजिश रची थी, इंदौर से दो शूटर बुलवाए गए थे जो रीवा में आने के बाद इसी पोखरी टोला वाले मकान में रुके हुए थे.

Last Updated : Feb 14, 2020, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.