रीवा। बिना मास्क रोके जाने पर महिला स्वास्थ्य कर्मी तथा पुलिस कर्मियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.हालांकि, बाद में थाने पहुंचने पर महिला ने पुलिसकर्मियों से माफी भी मांगी, जिसके बाद समझाइश देकर महिला को छोड़ दिया गया.
महिला स्वास्थकर्मी व पुलिस के बीच कहासुनी
कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड है. ऐसे में नियमों का पालन कराने को लेकर चौक चौराहों में पुलिस की व्यवस्था लगाई गई है. मगर पुलिस की इस व्यवस्था पर लोगों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण आए दिन पुलिस और आम जनमानस के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस से विवाद का ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, कॉलेज चौराहे से जहां पर पुलिस के द्वारा चेकिंग पॉइंट बनाया गया है.
थाने ले जाकर दी समझाइश
यहां से गुजरते वक्त आज पुलिस की टीम के द्वारा एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को रोका गया. इसके बाद महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा पुलिसकर्मियों से विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई. जिसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी को थाने ले जाकर समझाइश दी गई और उसे छोड़ दिया गया.
सीएम की सख्ती: योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पताल इलाज से मना नहीं कर सकते, वरना होगी कार्रवाई
महिला ने मास्क की जगह बांध रखा था दुपट्टा
दरअसल, महिला अपने ड्यूटी पर जा रही थी, तभी पुलिस की टीम ने बिना मास्क के जा रही महिला को रोक लिया. हालांकि, महिला ने 2 लेयर में दुपट्टा लगाया हुआ था मगर पुलिस का कहना था कि महिला ने मास्क नहीं लगाया. जिसकी वजह से मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. महिला ने पुलिसकर्मियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय का हवाला भी दिया, जिसके बाद पुलिस की टीम महिला को थाने लेकर पहुंची. जहां पर महिला स्वास्थ्यकर्मी ने स्वयं माफी मांग ली.