रीवा। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता और रीवा नगर निगम के निकाय चुनाव प्रभारी हर्ष यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा के राज निवास पहुंचे. जहां पर कांग्रेसी नेताओं ने महापौर पद की दावेदारी करते हुए अपना बायोडाटा तक दे डाला. जिसमें तकरीबन दर्जन भर दावेदारों ने वन टू वन चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री को चुनावी समीकरण भी समझाया.
पूर्व मंत्री ने कार्यकताओं से की रायशुमारी
दरअसल कांग्रेस नेता हर्ष यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे थे. जहां राज निवास पर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की. निकाय चुनाव के लिए रायशुमारी भी की. वहीं महापौर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की.
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, कांग्रेस ने बनाई रणनीति
बायोडाटा लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता
निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रीवा नगर निगम को अनारक्षित किया गया है. जिसके बाद दावेदारी की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है. दोनों ही पार्टियों ने तेजी के साथ चुनाव की तैयारियां कर ली हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी में तो दर्जन भर दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी भी पेश कर दी. जिसके लिए कांग्रेसियों ने बकायदा अपना बायोडाटा भी बनवाया है. इसमें कांग्रेसियों के द्वारा रीवा नगर निगम की मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनावी समीकरण और खुद के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों को भी दर्शाया गया है.