ETV Bharat / state

रीवा: सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर

रीवा में एक सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उनका इलाज जारी है.

Auto and car collision
ऑटो और कार की भिड़ंत
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:33 PM IST

रीवा। एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार लिए अस्पताल भेज दिया है. दिल दहला देने वाली यह घटना नईगढ़ी थाने के जोधपुर गांव के पास की है.

सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत

सवारी सहित ऑटो उछलकर दूर जाकर गिरा

ऑटो में सवार 6 से 7 लोग नईगढ़ी से कटरा की ओर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो नईगढ़ी थाने के जोधपुर गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि सवारी सहित ऑटो उछलकर सड़क से दूर जा गिरा. इस दौरान कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था.

रोंगटे खड़े कर देने वाला था दृश्य

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया जा रहा है. जहां खून से लथपथ घायल सड़क के किनारे पड़े हुए थे. सड़क हादसे में ऑटो चालक बबलू केसरवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को पुलिस तत्काल उपचार के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां कलावती साकेत नाम की महिला ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उपचार के दौरान मृतक महिला के पति की मौत हो गई है.

मजदूरी के लिए जा रहे थे उत्तर प्रदेश

इसके अलावा कार चालक पप्पू यादव ने भी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य 3 लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है, जिनमें सोनू यादव, शेषमणि यादव और रमाशंकर यादव शामिल हैं. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांंच की जा रही है. भीषण हादसे का शिकार हुए ऑटो में सवार लोग मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जहां तीन लोग नईगढ़ी तरफ से ऑटो में सवार होकर आए थे, जबकि 3 लोग महेवा गांव से उसमें सवार हुए थे. सभी लोग मजदूरी के लिए यूपी जा रहे थे लेकिन, रास्ते में इस भीषण हादसे का शिकार हो गए.

रीवा। एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार लिए अस्पताल भेज दिया है. दिल दहला देने वाली यह घटना नईगढ़ी थाने के जोधपुर गांव के पास की है.

सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत

सवारी सहित ऑटो उछलकर दूर जाकर गिरा

ऑटो में सवार 6 से 7 लोग नईगढ़ी से कटरा की ओर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो नईगढ़ी थाने के जोधपुर गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि सवारी सहित ऑटो उछलकर सड़क से दूर जा गिरा. इस दौरान कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था.

रोंगटे खड़े कर देने वाला था दृश्य

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया जा रहा है. जहां खून से लथपथ घायल सड़क के किनारे पड़े हुए थे. सड़क हादसे में ऑटो चालक बबलू केसरवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को पुलिस तत्काल उपचार के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां कलावती साकेत नाम की महिला ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उपचार के दौरान मृतक महिला के पति की मौत हो गई है.

मजदूरी के लिए जा रहे थे उत्तर प्रदेश

इसके अलावा कार चालक पप्पू यादव ने भी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य 3 लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है, जिनमें सोनू यादव, शेषमणि यादव और रमाशंकर यादव शामिल हैं. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांंच की जा रही है. भीषण हादसे का शिकार हुए ऑटो में सवार लोग मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जहां तीन लोग नईगढ़ी तरफ से ऑटो में सवार होकर आए थे, जबकि 3 लोग महेवा गांव से उसमें सवार हुए थे. सभी लोग मजदूरी के लिए यूपी जा रहे थे लेकिन, रास्ते में इस भीषण हादसे का शिकार हो गए.

Last Updated : Oct 29, 2020, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.