रीवा। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें महिला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुषमा तिवारी और महिला होमगार्ड रमा वर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में राधा साकेत के बेटे के खिलाफ शिकायत को रफा-दफा करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की गई थी.
मामले की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की है. जिसमें महिला थाना आरक्षक और महिला होमगार्ड पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.