रीवा। भूमि आवंटन मामले में 300 करोड़ के घोटाले के मामले में नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र शुक्ला और सहायक यंत्री एचके त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है. इन्होंने 2007 से 2015 के बीच भूमि आवंटन मामले में करीब 100 एकड़ भूमि को गलत तरीके से आवंटित करके लगभग 300 करोड़ रुपये का घोटाला किया था.
दोनों अधिकारी वर्तमान में कटनी में पदस्थ थे. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि योजना क्रमांक 6 में 91 एकड़ भूमि, जो शहर विकास के लिए वर्ष1992 में अधिग्रहित की गई थी, उसे गलत तरीके के आवंटित करने के साथ- साथ भवन निर्माण की भी इजाजत दे दी.
कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा है कि तत्कालीन कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र शुक्ला एवं सहायक यंत्री एचके त्रिपाठी लंबे समय तक नगर निगम रीवा में पदस्थ थे और उसी अवधि में अवैधानिक रूप से लोगों ने अतिक्रमण किया, जिसके लिए प्रत्यक्ष रूप से वह दोषी पाए गए हैं.