ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ का आसामी निकला PWD का टाइम कीपर: EOW की छापेमारी, 8 प्लॉट का मालिक है पन्नालाल शुक्ला

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 8:10 PM IST

लोक निर्माण विभाग के टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के यहां तड़के ईओडबल्यू की टीम ने दबिश (EOW team raids on time keeper Pannalal Shukla in mauganj) दी, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई हुई, जिसमें इओडब्ल्यू की टीम ने डेढ़ करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की जानकारी दी है.

EOW team raids on time keeper Pannalal Shukla in mauganj
PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

रीवा। मऊगंज तहसील क्षेत्र स्थित माडा गांव के लोक निर्माण विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ पन्नालाल शुक्ला के घर पर रविवार तड़के ईओडबल्यू की टीम ने अचानक दबिश (EOW raids PWD time keeper House) दी. ईओडब्लयू के छापे से गांव में हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूडी विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ पन्नलाल शुक्ला के माडा गांव में स्थित घर पर ईओडब्लू की 25 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे छापा मारा. जिसमें डेढ़ करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

EOW team raids on time keeper Pannalal Shukla in mauganj
PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

डेढ़ करोड़ की संपत्ति का खुलासा
पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के घर में ईओडब्लू की टीम ने दबिश दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ईओडब्लू की टीम ने पन्नालाल शुक्ला के घर से कई जरूरी दस्तावेज खंगाले. जिसमें खुलासा हुआ कि पन्नालाल शुक्ला डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक है. ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई में टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के घर से आठ अलग-अलग स्थानों में जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसके अलावा फोर व्हीलर सहित टू व्हीलर वाहन को मिलाकर पन्नालाल शुक्ला की कुल संपत्ति तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है.

EOW team raids on time keeper Pannalal Shukla in mauganj
PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

MP में जीनोम सीक्वेंसिंग की हवा-हवाई तैयारी! ओमीक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली पर रहेगा निर्भर

नौकरी को बचा है 1 साल
ईओडब्लू की कार्रवाई में 'समयपाल' टाइम कीपर के घर से अब तक तीन वाहन और जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. कार्रवाई देर शाम तक चली. समयपाल के घर में चल रही ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में और भी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हो रहा है. 61 साल के पन्नालाल शुक्ला ने 35 साल विभाग को अपनी सेवाएं दी हैं. 1 साल की नौकरी और बची है. इस हिसाब से उसका वेतन 40 लाख रुपए बनता है. फिलहाल एमपी में टाइम कीपर की सैलरी 40,000 रुपए मंथली है. जबकि जांच उसके पास से 1 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति कु्र्क की गई है. आरोपी के पास 3600 वर्ग फीट का मकान है जो दो फ्लोर का है. छापे में मकान देख अधिकारी भी दंग रह गए. पन्नालाल के 8 बैंक खाते हैं और इन खातों में 11 लाख के करीब की पॉलिसी बरामद हुई है.

PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

छापे में बरामद संपत्ति का ब्यौरा

  • 3600 वर्ग फीट का 2 फ्लोर का मकान, मूल्य 50 लाख रुपए
  • 11 लाख की FD पॉलिसी
  • अलग अलग बैंकों में 8 खाते
  • पोस्ट ऑफिस में भी 2 खाते मिले
  • बोलेरो समेत 3 वाहन मिले
  • कई प्लॉट की रजि​स्ट्री के कागजात बरामद
  • बीमा पॉलिसी इसके अतिरिक्त बरामद हुए

रीवा। मऊगंज तहसील क्षेत्र स्थित माडा गांव के लोक निर्माण विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ पन्नालाल शुक्ला के घर पर रविवार तड़के ईओडबल्यू की टीम ने अचानक दबिश (EOW raids PWD time keeper House) दी. ईओडब्लयू के छापे से गांव में हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूडी विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ पन्नलाल शुक्ला के माडा गांव में स्थित घर पर ईओडब्लू की 25 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे छापा मारा. जिसमें डेढ़ करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

EOW team raids on time keeper Pannalal Shukla in mauganj
PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

डेढ़ करोड़ की संपत्ति का खुलासा
पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के घर में ईओडब्लू की टीम ने दबिश दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ईओडब्लू की टीम ने पन्नालाल शुक्ला के घर से कई जरूरी दस्तावेज खंगाले. जिसमें खुलासा हुआ कि पन्नालाल शुक्ला डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक है. ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई में टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के घर से आठ अलग-अलग स्थानों में जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसके अलावा फोर व्हीलर सहित टू व्हीलर वाहन को मिलाकर पन्नालाल शुक्ला की कुल संपत्ति तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है.

EOW team raids on time keeper Pannalal Shukla in mauganj
PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

MP में जीनोम सीक्वेंसिंग की हवा-हवाई तैयारी! ओमीक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली पर रहेगा निर्भर

नौकरी को बचा है 1 साल
ईओडब्लू की कार्रवाई में 'समयपाल' टाइम कीपर के घर से अब तक तीन वाहन और जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. कार्रवाई देर शाम तक चली. समयपाल के घर में चल रही ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में और भी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हो रहा है. 61 साल के पन्नालाल शुक्ला ने 35 साल विभाग को अपनी सेवाएं दी हैं. 1 साल की नौकरी और बची है. इस हिसाब से उसका वेतन 40 लाख रुपए बनता है. फिलहाल एमपी में टाइम कीपर की सैलरी 40,000 रुपए मंथली है. जबकि जांच उसके पास से 1 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति कु्र्क की गई है. आरोपी के पास 3600 वर्ग फीट का मकान है जो दो फ्लोर का है. छापे में मकान देख अधिकारी भी दंग रह गए. पन्नालाल के 8 बैंक खाते हैं और इन खातों में 11 लाख के करीब की पॉलिसी बरामद हुई है.

PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा!

छापे में बरामद संपत्ति का ब्यौरा

  • 3600 वर्ग फीट का 2 फ्लोर का मकान, मूल्य 50 लाख रुपए
  • 11 लाख की FD पॉलिसी
  • अलग अलग बैंकों में 8 खाते
  • पोस्ट ऑफिस में भी 2 खाते मिले
  • बोलेरो समेत 3 वाहन मिले
  • कई प्लॉट की रजि​स्ट्री के कागजात बरामद
  • बीमा पॉलिसी इसके अतिरिक्त बरामद हुए
Last Updated : Jan 23, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.