ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, 20 साल से ग्रामीणों ने कर रखा था कब्जा - जवा तहसीलदार जाहर सिंह चौहान

रीवा में एसडीएम ने 20 साल पुराने अतिक्रमण को पुलिस बल के संरक्षण में हटवा दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

पुलिस बल ने अतिक्रमण को हटाया
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:16 PM IST

रीवा। जवा तहसील के पटहट गांव में लगभग 20 साल पुराने अतिक्रमण को एसडीएम व पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया. इस दौरान ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित दिखे. 20 साल से ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था, जिसे हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है. कई पक्के और कच्चे घरों को तोड़ दिया गया है. अतिक्रमणकारियों ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर रखा था. इसके अलावा हाल ही में शहर में हुए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में भी इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी, जिस पर कलेक्टर ने जल्द सुनवाई के निर्देश दिए थे.

अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों में गुस्सा

प्रशासन ने इसके पहले 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन ग्रामीणों के मना करने पर दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. हालांकि, कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने जवा तहसीलदार जाहर सिंह चौहान और जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. जिस पर जवा तहसीलदार ने पूरी कार्रवाई को नियम के तहत बताते हुए जायज ठहराया है.

रीवा। जवा तहसील के पटहट गांव में लगभग 20 साल पुराने अतिक्रमण को एसडीएम व पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया. इस दौरान ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित दिखे. 20 साल से ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था, जिसे हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है. कई पक्के और कच्चे घरों को तोड़ दिया गया है. अतिक्रमणकारियों ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर रखा था. इसके अलावा हाल ही में शहर में हुए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में भी इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी, जिस पर कलेक्टर ने जल्द सुनवाई के निर्देश दिए थे.

अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों में गुस्सा

प्रशासन ने इसके पहले 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन ग्रामीणों के मना करने पर दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. हालांकि, कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने जवा तहसीलदार जाहर सिंह चौहान और जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. जिस पर जवा तहसीलदार ने पूरी कार्रवाई को नियम के तहत बताते हुए जायज ठहराया है.

Intro:एंकर-
रीवा जिले के जवा तहसील के पटहट गांव में लगभग 20 साल के अतिक्रमण को एसडीएम सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया। हालांकि इस दौरान गांववासी शासन की इस कार्यवाही से आहत दिखे।


Body:आज सुबह करीब 11:00 बजे से जवा तहसील के पटहट गांव में पुलिस वालों की आवाजाही शुरू हो गई। जिसके बाद जेसीबी मशीन एवं जवा तहसीलदार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 20 साल पहले से चले आ रही अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। तथा कई पक्के तथा कच्चे निर्माण को तोड़ा गया। आपको बता दें आक्रमणकारियों के द्वारा सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण करके रोक दिया गया था। जिसका गांव वाले कई बार विरोध कर चुके हैं। इसके अलावा बीते दिन जवा में हुए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी इस मामले की शिकायत रीवा कलेक्टर से की गई थी। जिस पर कलेक्टर महोदय ने जल्द सुनवाई के आदेश दिए। बताया गया कि प्रशासन ने इसके पहले 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे लेकिन गांव वालों ने जब इस समय तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तो प्रशासन दल बल के साथ पहुंचकर आज कार्यवाही को अंजाम दे रहा है। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे। हालांकि कार्यवाही के विरोध में गांव वालों ने जवा तहसीलदार एवं जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है गांव वालों का कहना है प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर मनमाने तरीके से हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वही जवा तहसीलदार ने पूरी कार्यवाही को नियम के तहत बताते हुए जायज ठहराया।




Byte ग्रामीण.
Byte ग्रामीण.
Byte जाहर सिंह चौहान,
तहसीलदार जवा.Conclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.