रीवा। जवा तहसील के पटहट गांव में लगभग 20 साल पुराने अतिक्रमण को एसडीएम व पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया. इस दौरान ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित दिखे. 20 साल से ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था, जिसे हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है. कई पक्के और कच्चे घरों को तोड़ दिया गया है. अतिक्रमणकारियों ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर रखा था. इसके अलावा हाल ही में शहर में हुए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में भी इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी, जिस पर कलेक्टर ने जल्द सुनवाई के निर्देश दिए थे.
प्रशासन ने इसके पहले 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन ग्रामीणों के मना करने पर दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. हालांकि, कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने जवा तहसीलदार जाहर सिंह चौहान और जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. जिस पर जवा तहसीलदार ने पूरी कार्रवाई को नियम के तहत बताते हुए जायज ठहराया है.