रीवा। हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के परिजनों ने रीवा शहडोल रोड पर लाश को रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने प्रशासन पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
गोलू सिंधी लापता था, जिसकी लाश 8 मई को सैनिक स्कूल के पीछे नदी में मिली थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पहले तो शव को बरामद करने में काफी समय लगाया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. इसलिए परिजनों ने रीवा शहडोल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
लोगों की मांग थी कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार जीतेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया.