ETV Bharat / state

रीवा में सामने आया तेजाबकांड, मामूली विवाद में सिरफिरे ने फेंकी तेजाब, 6 लोग झुलसे, आरोपी फरार - Police are investigating

रीवा शहर में हुए तेजाबकांड के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. मामूली विवाद के बाद एक सिरफिरे युवक ने बीच बचाव करने पहुंचे 6 लोगों पर तेजाब फेंक दी. घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया.घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Acid attack in Rewa
रीवा में तेजाबकांड से दहशत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 5:52 PM IST

पुलिस ने मामला दर्ज किया,आरोपी की तलाश तेज

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक युवक अपने पड़ोसियों पर तेजाब फेंककर फरार हो गया. घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है.

कैसे घटी घटना: तेजाबकांड की यह घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला में किराए के मकान में रहने वाले कृष्ण सोनी का पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से मामूली विवाद हो गया. विवाद के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पास जाकर विवाद को शांत कराने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपी कृष्णा सोनी अपने घर के अन्दर गया और तेजाब से भरी बोतल निकाली और वहां मौजूद लोगो पर फेंक दी. घटना में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़े :

अस्पताल में चल रहा इलाज: घटना के बाद शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.

पत्नी और बच्चे को कर चुका है जख्मी: पुलिस ने आरोपी युवक कृष्णा सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तालाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले आरोपी कृष्णा सोनी ने इसी तरह की एक और वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चे पर तेजाब डालकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया था. फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया,आरोपी की तलाश तेज

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक युवक अपने पड़ोसियों पर तेजाब फेंककर फरार हो गया. घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है.

कैसे घटी घटना: तेजाबकांड की यह घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला में किराए के मकान में रहने वाले कृष्ण सोनी का पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से मामूली विवाद हो गया. विवाद के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पास जाकर विवाद को शांत कराने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपी कृष्णा सोनी अपने घर के अन्दर गया और तेजाब से भरी बोतल निकाली और वहां मौजूद लोगो पर फेंक दी. घटना में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़े :

अस्पताल में चल रहा इलाज: घटना के बाद शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.

पत्नी और बच्चे को कर चुका है जख्मी: पुलिस ने आरोपी युवक कृष्णा सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तालाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले आरोपी कृष्णा सोनी ने इसी तरह की एक और वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चे पर तेजाब डालकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया था. फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.