रीवा। जिले के संजय गांधी अस्पताल में आज सतना से रीवा लाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिसकी पुष्टि अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने की है. वहीं अब मृतक का रीवा स्थित मुक्तिधाम में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अहमदाबाद से सतना अपने घर आए युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी तब पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव मरीज है. जिसके बाद उसे सतना की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी स्थिति नाजुक होने के चलते उसे रीवा के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया.
आज दिनभर गंभीर हालात में उसका इलाज चलता रहा और देर शाम को उसकी मौत हो गई, जिसकी पुष्टि संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने की. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन सतना से रीवा के लिए रवाना हो चुके हैं तथा यहीं पर उसका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.