ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, पोकलेन और ब्लास्टिंग मशीनें जब्त

खनिज संसाधन विभाग की परामर्शदात्री समिति तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंची. इस दौरान खदान में चल रहीं तीन पोकलेन और दो ब्लास्टिंग मशीनों के जब्ती की कार्रवाई की है.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 3:22 PM IST

खनिज संसाधन विभाग की परामर्शदात्री समिति पहुंची रीवा

रीवा। जिले के आसपास कई जगहों पर अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है. जिसे लेकर खनिज संसधान विभान सख्त नजर आ रहा है. विभाग की परामर्शदात्री समिति की 7 सदस्यीय टीम शुक्रवार को तीन दिन के प्रवास पर रीवा पहुंची. पहले दिन इस टीम ने हनुमना-मऊगंज में भ्रमण किया. इस दौरान अवैध खनन में लगीं तीन पोकलेन और दो ब्लास्टिंग मशीन को जब्त किया गया.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

अवैध खनन में लगी कई कंपनियां
पहले दिन समिति के सदस्य हनुमना क्षेत्र के हर्रई और सरदमन पहुंचे. यहां अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था. सदस्यों को जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि खदान में प्रताप मिनरल्स और महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की मशीनें चल रहीं हैं. पास की खदान में तीन पोकलेन मशीनें और दो ब्लास्टिंग मशीनों को टीम ने जब्त कर केस तैयार किया है.

कई जगहों पर हो रहा अवैध खनन
टीम ने बहेराडाबर, हर्रई प्रताप, हर्रहा, नकवार, बीरदेयी का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर बीते कई सालों से अवैध खनन किया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि खनन के चलते जंगल खत्म हो रहे हैं. खनन में लगी क्रशर प्लांट की धूल की वजह से फसल तो बर्बाद हो रहे हैं साथ ही बीमारियां भी फैल रही है.

तय सीमा से ज्यादा खनन
परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को भ्रमण के दौरान नकवार, हर्रई प्रताप, सरदमन, बीरदेई की खदानों को 6 मीटर के बजाए 50 से 80 मीटर तक खदानों को गहरा खोद दिया है. इस दौरान समिति ने अधिकारियों के साथ मिलकार मामला दर्ज किया.

रीवा। जिले के आसपास कई जगहों पर अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है. जिसे लेकर खनिज संसधान विभान सख्त नजर आ रहा है. विभाग की परामर्शदात्री समिति की 7 सदस्यीय टीम शुक्रवार को तीन दिन के प्रवास पर रीवा पहुंची. पहले दिन इस टीम ने हनुमना-मऊगंज में भ्रमण किया. इस दौरान अवैध खनन में लगीं तीन पोकलेन और दो ब्लास्टिंग मशीन को जब्त किया गया.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

अवैध खनन में लगी कई कंपनियां
पहले दिन समिति के सदस्य हनुमना क्षेत्र के हर्रई और सरदमन पहुंचे. यहां अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था. सदस्यों को जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि खदान में प्रताप मिनरल्स और महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की मशीनें चल रहीं हैं. पास की खदान में तीन पोकलेन मशीनें और दो ब्लास्टिंग मशीनों को टीम ने जब्त कर केस तैयार किया है.

कई जगहों पर हो रहा अवैध खनन
टीम ने बहेराडाबर, हर्रई प्रताप, हर्रहा, नकवार, बीरदेयी का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर बीते कई सालों से अवैध खनन किया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि खनन के चलते जंगल खत्म हो रहे हैं. खनन में लगी क्रशर प्लांट की धूल की वजह से फसल तो बर्बाद हो रहे हैं साथ ही बीमारियां भी फैल रही है.

तय सीमा से ज्यादा खनन
परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को भ्रमण के दौरान नकवार, हर्रई प्रताप, सरदमन, बीरदेई की खदानों को 6 मीटर के बजाए 50 से 80 मीटर तक खदानों को गहरा खोद दिया है. इस दौरान समिति ने अधिकारियों के साथ मिलकार मामला दर्ज किया.

Intro:रीवा. खनिज संसाधन विभाग की परामर्शदात्री समिति की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा-सतना पहुंचीं। पहले दिन समिति के दो सदस्य खनिज अफसरों के साथ हनुमना-मऊगंज में भ्रमण किया। सदस्यों को खदानों में पोकलेन व ब्लास्टिंग मशीनें चलती मिलीं। इस दौरान खदान में चल रहीं तीन पोकलेन और दो ब्लास्टिंग मशीनों के जब्ती की कार्रवाई की है। सदस्यों ने भ्रमण के दौरान चिह्नति किए गए अवैध खनन में 100 करोड़ से ज्यादा रायल्टी चोरी की संभावना जताई है। समिति खनन से जनता को प्रभावित करने और सरकार के खजाने को हो रहे नुकसान को रोकने का पुलिंदा सरकार के सुपुर्द करेगी।
खनिज विभाग की परामर्शदात्री समिति के सदस्य शुक्रवार से रविवार तक रीवा और सतना जिले में तीन दिवसीस दौरे के दौरान माइंस की हकीकत खंगालेगे। निरीक्षण के दौरान सदस्य सरकार को खनन से होने वाले नुकसान, फायदा सहित खनन नीति को बेहतर करने का सुझाव देंगेBody:रीवा. खनिज संसाधन विभाग की परामर्शदात्री समिति की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा-सतना पहुंचीं। पहले दिन समिति के दो सदस्य खनिज अफसरों के साथ हनुमना-मऊगंज में भ्रमण किया। सदस्यों को खदानों में पोकलेन व ब्लास्टिंग मशीनें चलती मिलीं। इस दौरान खदान में चल रहीं तीन पोकलेन और दो ब्लास्टिंग मशीनों के जब्ती की कार्रवाई की है। सदस्यों ने भ्रमण के दौरान चिह्नति किए गए अवैध खनन में 100 करोड़ से ज्यादा रायल्टी चोरी की संभावना जताई है। समिति खनन से जनता को प्रभावित करने और सरकार के खजाने को हो रहे नुकसान को रोकने का पुलिंदा सरकार के सुपुर्द करेगी।
खनिज विभाग की परामर्शदात्री समिति के सदस्य शुक्रवार से रविवार तक रीवा और सतना जिले में तीन दिवसीस दौरे के दौरान माइंस की हकीकत खंगालेगे। निरीक्षण के दौरान सदस्य सरकार को खनन से होने वाले नुकसान, फायदा सहित खनन नीति को बेहतर करने का सुझाव देंगे। पहले दिन समिति के सदस्य विक्रम सिंह, प्रदीप पटेल संयुक्तरूप से अफसरों के साथ हनुमना क्षेत्र के हर्रई और सरदमन में पहुंचे। यहां पर खदान में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। सदस्यों को जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि खदान में प्रताप मिनरल्स और महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की मशीनें चल रहीं हैं। पास की खदान में तीन पोकलेन मशीनें और दो ब्लास्टिंग मशीनों को टीम ने जब्त कर प्रकरण तैयार किया है। टीम बहेराडाबर, हर्रई प्रताप, हर्रहा, नकवार, बीरदेयी पहुंचीं। टीम के साथ क्षेत्रीय भौमिखी अधिकारी एसएन पांडेय सहित क्षेत्रीय अमले ने एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर भ्रमण कर खनन का जायजा लिया। इस दौरान कई जगहों पर बीते कई साल से अवैध खनन भी मिला। सदस्यों को ग्रामीणों ने बताया कि खनन के चलत जंगल नष्ट हो रहा है। कई जगहों पर किसानों ने और बस्ती के लोगों ने क्रशर प्लांट के धूल से फसल बर्बाद होने के साथ बीमारियां फैल रही है इसकी भी जानकारी दी है। इसके अलावा नकवार में 15 हजार घन मीटर खनिज में भू प्रवेश नहीं मिला है, जिससे सदस्यों ने रायल्टी चोरी का प्रकरण बनाया है।

6 मीटर के बजाए 40 मीटर मिलीं गहरी खदानें

परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को भ्रमण के दौरान नकवार, हर्रई प्रताप ङ्क्षसह, सरदमन, बीरदेई की खदानों में 6 मीटर के बजाए 50 से 80 मीटर तक खदानों को गहरा खोद दिया है। सदस्यों ने विभागीय अधिकारियो से नाप कराई तो मौके पर खदानें नियम-कायदे के विपरीत मिलीं। सदस्यों ने क्षेत्रीय अमले को भी देखने को कहा है। इस दौरान समिति ने अधिकारियों के साथ मिलकार प्रकरण तैयार कराए।

खदानें बंद कर भागे कारोबारी, कई खदानों में सन्नाटा

परामर्शदात्री समिति के दौरे को लेकर क्षेत्र के खनन कारोबारी खदानों में खनन बंद कर भाग खड़े हुए। कुछ जगहों पर गहरी खदानों में तार की बाड़ी की जा रही थी। सदस्यों के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि टीम के आने की सूचना को लेकर कल से तार बाड़ी लगाने का काम शुरू किया है। इससे पहले कई जगहों पर गहरी खदानें खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे कई जानें जा चुकी हैं।

बाईट.. 01-बिक्रम सिंह"बिधायक"रामपुर बघेलान
02-प्रदीप पटेल बिधायक मऊगंज
03-जिला खनिज अधिकारी रीवाConclusion:खदानें बंद कर भागे कारोबारी, कई खदानों में सन्नाटा

परामर्शदात्री समिति के दौरे को लेकर क्षेत्र के खनन कारोबारी खदानों में खनन बंद कर भाग खड़े हुए। कुछ जगहों पर गहरी खदानों में तार की बाड़ी की जा रही थी। सदस्यों के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि टीम के आने की सूचना को लेकर कल से तार बाड़ी लगाने का काम शुरू किया है। इससे पहले कई जगहों पर गहरी खदानें खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे कई जानें जा चुकी हैं।
Last Updated : Nov 16, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.