ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, कहा- अंग्रेजों की तरह लगान वसूल रही सरकार - congress against petrol price hike

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने शहर में साइकिल से भ्रमण किया और दाम कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार अंग्रेजों की भांति लगान वसूल रही है.

congress during protest
विरोध के दौरान कांग्रेसी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:16 PM IST

रीवा। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने शहर में साइकिल से भ्रमण किया और दाम कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार अंग्रेजों की भांति लगान वसूल रही है.

देश में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता ही नहीं है. रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. जिसके खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने शहर भर में साइकिल यात्रा निकाली. कुछ कांग्रेसी नेता साइकिल से सफर करते रहे तो कुछ पैदल ही अपना विरोध जताए.

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पहले जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. तब शिवराज सिंह चौहान साइकिल से सफर कर रहे थे और तब उन्हें लोगों की चिंता थी. मगर आज जब केंद्र में उनकी ही सरकार है तो उन्हें अपनी सरकार से पूछने का कोई हक ही नहीं रह गया है. लोगों की परेशानी पर मूकदर्शक बने हैं.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि विश्व में कच्चे तेल की कीमत घटा है. जिसके कारण अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं, लेकिन यहां सरकार लोगों को परेशान कर रही है. रीवा ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक हैं. पेट्रोल की कीमत जहां 90 रुपये है, वहीं डीजल की कीमत 81 रुपये है.

रीवा। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने शहर में साइकिल से भ्रमण किया और दाम कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार अंग्रेजों की भांति लगान वसूल रही है.

देश में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता ही नहीं है. रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. जिसके खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने शहर भर में साइकिल यात्रा निकाली. कुछ कांग्रेसी नेता साइकिल से सफर करते रहे तो कुछ पैदल ही अपना विरोध जताए.

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पहले जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. तब शिवराज सिंह चौहान साइकिल से सफर कर रहे थे और तब उन्हें लोगों की चिंता थी. मगर आज जब केंद्र में उनकी ही सरकार है तो उन्हें अपनी सरकार से पूछने का कोई हक ही नहीं रह गया है. लोगों की परेशानी पर मूकदर्शक बने हैं.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि विश्व में कच्चे तेल की कीमत घटा है. जिसके कारण अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं, लेकिन यहां सरकार लोगों को परेशान कर रही है. रीवा ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक हैं. पेट्रोल की कीमत जहां 90 रुपये है, वहीं डीजल की कीमत 81 रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.