रीवा। सीधी जिले के कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. डॉक्टरों का कहना है कि, मरीज को 24 घंटे के बाद ही होश आएगा. जिसके बाद कुछ कहा जा सकता है.
इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर का कहना है कि, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली है, हमला क्यों किया गया है अभी इस का खुलास नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.