रीवा। मध्यप्रदेश के जिला और जनपद के कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन विसंगति और नियमितिकरण समते अन्य मांगों को लेकर पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल को ज्ञापन सौंपा है, उन्होंने ज्ञापन देते समय चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरी नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे.
कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ 7 अक्टूबर से प्रदेश के जिला और जनपद में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य सहित हड़ताल पर है, एसीएस गौरी सिंह के जारी आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिला और जनपद के कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य इन सभी को बेरोजगारी की कगार में खड़ा कर दिया गया है.
जहां एक ओर कांग्रेस के वचन पत्र में दिया गया है कि अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की वरिष्ठता का निर्धारण करते हुए उनके वेतन विसंगति और नियमितीकरण को लेकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर प्रशासन इनके खिलाफ आदेश जारी कर इन्हें बेरोजगार बना रहा है.