रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किल कोरोना अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर इलैयाराजा टी और एसपी राकेश कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में स्थित दुकानों की जांच की. अधिकारियों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकानदार साफ तौर पर लापरवाही करते पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया.
प्रदेशभर के साथ ही जिले में कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एसपी और कलेक्टर शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके शिल्पी प्लाजा बाजार में अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, इस दौरान अधिकतर दुकानों में सेनेटाइजर नहीं पाया गया वहीं दुकानदारों और कर्मचारियों ने मास्क नहीं पहना हुआ था. दुकानदारों की इस मनमानी पर कलेक्टर और एसपी ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की.
बाजार में मचा हड़कंप
नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब दर्जन भर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसके बाद अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी और मास्क लगाकर ही दुकान संचालित करने को कहा. साथ ही लोगों से कहा कि अभी तक कोरोना का संकट टला नहीं है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, ऐसी स्थिति में बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है. जरा सी लापरवाही संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसी के साथ एसपी ने थाना प्रभारियों को बिना मास्क और सैनेटाइजर के दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.