रीवा। एनसीसी ग्राउंड में आज यानि बुधवार को संभागीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और किसान हित में किए जा रहे कांग्रेस के उपवास पर प्रश्न खड़े किए.
किसान सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज
केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए किसान अध्यादेश का लगातार विरोध जारी है तथा देश भर के किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रह है, जो कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रहा है. किसान सम्मेलन का आयोजन रीवा के एनसीसी ग्राउंड में भी हुआ जहां रीवा और शहडोल संभाग के किसान शामिल हुए और किसान सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किसानों को कृषि कानूनों के बारे में बताया गया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के द्वारा कृषि कानूनों को लेकर किए जा रहे उपवास पर प्रश्न खड़े किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं जनता से दंडवत प्रणाम करता हूं तो कांग्रेस के लोगों को आपत्ति होती है. सीएम ने कहा कि जब मैं पिछली बार विंध्य आय था तो सिर झुका के जनता से हाथ जोड़कर प्रणाम किया था और आज फिर कहता हूं बार-बार करूंगा और जब तक जीवित हूं, तब तक प्रणाम करूंगा. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घुटने टेक मुख्यमंत्री हैं. अरे कमलनाथ अपनी जनता के सामने चाहे वह प्रदेश की किसी भी जगह से हो उन्हें घुटना टेककर प्रणाम करूंगा और सिर झुकाऊंगा क्योंकि यह जनता ही हमारे लिए भगवान है. सीएम ने कहा कि सज्जनों के लिए हम फूल से भी ज्यादा कोमल हैं लेकिन दुश्मनों के लिए हम वज्र से ज्यादा कठोर हैं.
राहुल गांधी को लेकर कसा तंज
कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कृषि कानून के विरोध को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जा रही है, राहुल गांधी विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी तुम्हे क्या मालूम है खेती और किसानी क्या होती है. गुड़ गन्ने की रस से निकलता है या मशीन से निकलता है, तुम्हें क्या पता क्यों कृषि कानूनों का विरोध करना है. सीएम ने कहा, अगर किसानों का सबसे बड़ा कोई हितैषी है तो वह नरेंद्र मोदी है. कांग्रेसियों को बिन पेंदी का लोटा कहते हुए सीएम ने कहा कि वह करें तो पुण्य और हम करें तो पाप.
भू माफियाओं को लेकर सी ने दिखाए कड़े तेवर
प्रदेश में हावी भू माफियाओं व गुंडे और बदमाशों को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ड्रग माफिया, भू माफिया, तस्कर, बेईमान, बदमाश मशल पॉवर का इस्तेमाल करके गरीब जनता को परेशान करने वालों की कमर तोड़ दी है. पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय को याद दिलाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि याद रखना माफियाओं को नहीं छोडूंगा और इन माफियाओं को खोदकर गड़ा दिया जाएगा. मध्य प्रदेश में जनता का राज है. यहां माफियाओं का राज नही चलने दूंगा. सीएम शिवराज ने कहा कि दिग्विजय और कमलनाथ उपवास करने वाले हैं. उपवास तो करना चाहिए बल्कि उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए कि दिग्विजय सिंह 10 वर्ष मुख्यमंत्री रहे लेकिन विंध्य की धरती को सूखा रखने का अपराध और पाप किया. राहुल बाबा ने कर्ज माफी की बात की थी लेकिन कर्ज तो माफ नहीं किया लेकिन ब्याज की गठरी किसानों के सर पर रख दी, तुमने तो पाप किया है अब प्रायश्चित करो.
कार्यक्रम में नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन
रीवा के एनससी मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में हजारों की तादात में रीवा और शहडोल संभाग के किसान मौजूद रहे. एक तरफ कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर भारत सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. सभा स्थल पर मौजूद आधे से ज्यादा किसान बिना मास्क की बैठे दिखाई दिए.