रीवा। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों की सक्रियता भी तेज हो रही है. भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेश की तमाम विधनसभा सीटों में जाकर वोट मांग रहे हैं. इसी तारतम्य में बीजेपी के स्टार प्रचारक और सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी रविवार को मऊगंज जिले के हनुमना पहुंचे. यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के साथ ही कमलनाथ पर निशाने साधे. बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का स्वागत किया.
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की : सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें सिद्धार्थ तिवारी के भी समर्थक शामिल हैं. जनसभा में त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए सिद्दार्थ तिवारी, सांसद जनार्दन मिश्रा और मंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित भाजपा के कई नेता इस मौके पर उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए एक और ऐलान कर दिया. जिसमें उन्होंने शराबबंदी पर जोर दिया.
विकास कार्य भी गिनाए : शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाडली बहनें जिस गांव में लिखकर देंगी अगली बार वहां शराब की दुकानें बंद कर दूंगा. लाड़ली बहना योजना पर बात करते हुए उन्होंने बहनों से अपील की और कहा भाई का ध्यान रखना. कांग्रेस की सरकार आई तो ना लाडली रहेगी ना बहनें रहेंगी. सीएम ने कहा कि मऊगंज जिला बनाया, नगर के अंदर फोरलेन सड़क बन रही है. हनुमना व मऊगंज मे रिंगरोड का निर्माण होने जा रहा है. किसानों के खेतों मे बाणसागर का पानी आयेगा. इसकी पहले से ही मंजूरी मिल गई है.