ETV Bharat / state

BJP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, काम नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - गुढ़ विधानसभा क्षेत्र रीवा

रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवालियां निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिध के रुप में इसलिए चुने गए हैं ताकि वह स्थानीय लोगों की बुनियादी आवश्कयताओं को पूरा कर सकें. लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क का निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है. जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है.

MLA Nagendra Singh
विधायक नागेंद्र सिंह
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 5:30 PM IST

रीवा। प्रदेश में बदहाल सड़कों को लेकर विपक्ष कई बार सरकार को घेर चुका है लेकिन इस बार बीजेपी के ही विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. रीवा के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह का कहना है कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिध के रुप में इसलिए चुने गए हैं ताकि वह स्थानीय लोगों की बुनियादी आवश्कयता को पूरा कर सकें. लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क का निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है. इसके लिए वह राज्य सरकार को उनके क्षेत्र के विकास के लिए उदासीनता के लिए जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं.

BJP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

26 किमी लंबी सड़क का काम 10 साल से अटका

नागेंद्र सिंह सड़क की समस्या को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. गुढ विधानसभा क्षेत्र के बदवार से सीतापुर की 26 किलोमीटर लंबी सड़क विगत 10 साल से निर्माणाधीन है. कई बार इस सड़क के टेंडर जारी हुए लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका और अब भी बदहाल सड़कों की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा. जिसके कारण विधायक ने कई बार संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें पत्र लिखा परंतु अब तक लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो सका और जनता के हित पर बात करते हुए विधायक ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

टूटा मंत्री बनने के सपना तो पार्टी के खिलाफ मुखर हुए विधायक

गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने अब अपनी सरकार के खिलाफ ही खड़े होने का फैसला ले लिया है. जिसके लिए विधायक नागेंद्र सिंह अब धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं. लंबे समय से सड़क को लेकर विधायक विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब तक सड़क का निर्माण शुरु नहीं हो सका. मध्य प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी तब से ही भाजपा के विधायकों में मंत्री बनने की दौड़ शुरू हो गई. पार्टी के वरिष्ठ विधायक खुद को मंत्री समझने लगे. लेकिन जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो पार्टी संगठन ने वरिष्ठ विधायकों से किनारा कर लिया और कई ऐसे नाम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए जिन्हें मंत्री बनने की चाहत थी. इन विधायकों में नागेंद्र सिंह का नाम भी शामिल था.

अधिकारियों को लिखें पत्र लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन

भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है और अगर 7 दिन के भीतर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. बता दे भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस शासनकाल में पूर्व में भी इस सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद सड़क निर्माण का आश्वासन भी मिला था लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

रीवा। प्रदेश में बदहाल सड़कों को लेकर विपक्ष कई बार सरकार को घेर चुका है लेकिन इस बार बीजेपी के ही विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. रीवा के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह का कहना है कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिध के रुप में इसलिए चुने गए हैं ताकि वह स्थानीय लोगों की बुनियादी आवश्कयता को पूरा कर सकें. लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क का निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है. इसके लिए वह राज्य सरकार को उनके क्षेत्र के विकास के लिए उदासीनता के लिए जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं.

BJP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

26 किमी लंबी सड़क का काम 10 साल से अटका

नागेंद्र सिंह सड़क की समस्या को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. गुढ विधानसभा क्षेत्र के बदवार से सीतापुर की 26 किलोमीटर लंबी सड़क विगत 10 साल से निर्माणाधीन है. कई बार इस सड़क के टेंडर जारी हुए लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका और अब भी बदहाल सड़कों की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा. जिसके कारण विधायक ने कई बार संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें पत्र लिखा परंतु अब तक लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो सका और जनता के हित पर बात करते हुए विधायक ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

टूटा मंत्री बनने के सपना तो पार्टी के खिलाफ मुखर हुए विधायक

गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने अब अपनी सरकार के खिलाफ ही खड़े होने का फैसला ले लिया है. जिसके लिए विधायक नागेंद्र सिंह अब धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं. लंबे समय से सड़क को लेकर विधायक विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब तक सड़क का निर्माण शुरु नहीं हो सका. मध्य प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी तब से ही भाजपा के विधायकों में मंत्री बनने की दौड़ शुरू हो गई. पार्टी के वरिष्ठ विधायक खुद को मंत्री समझने लगे. लेकिन जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो पार्टी संगठन ने वरिष्ठ विधायकों से किनारा कर लिया और कई ऐसे नाम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए जिन्हें मंत्री बनने की चाहत थी. इन विधायकों में नागेंद्र सिंह का नाम भी शामिल था.

अधिकारियों को लिखें पत्र लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन

भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है और अगर 7 दिन के भीतर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. बता दे भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस शासनकाल में पूर्व में भी इस सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद सड़क निर्माण का आश्वासन भी मिला था लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.