रीवा। प्रदेश में बदहाल सड़कों को लेकर विपक्ष कई बार सरकार को घेर चुका है लेकिन इस बार बीजेपी के ही विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. रीवा के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह का कहना है कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिध के रुप में इसलिए चुने गए हैं ताकि वह स्थानीय लोगों की बुनियादी आवश्कयता को पूरा कर सकें. लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क का निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है. इसके लिए वह राज्य सरकार को उनके क्षेत्र के विकास के लिए उदासीनता के लिए जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं.
26 किमी लंबी सड़क का काम 10 साल से अटका
नागेंद्र सिंह सड़क की समस्या को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. गुढ विधानसभा क्षेत्र के बदवार से सीतापुर की 26 किलोमीटर लंबी सड़क विगत 10 साल से निर्माणाधीन है. कई बार इस सड़क के टेंडर जारी हुए लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका और अब भी बदहाल सड़कों की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा. जिसके कारण विधायक ने कई बार संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें पत्र लिखा परंतु अब तक लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो सका और जनता के हित पर बात करते हुए विधायक ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.
टूटा मंत्री बनने के सपना तो पार्टी के खिलाफ मुखर हुए विधायक
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने अब अपनी सरकार के खिलाफ ही खड़े होने का फैसला ले लिया है. जिसके लिए विधायक नागेंद्र सिंह अब धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं. लंबे समय से सड़क को लेकर विधायक विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब तक सड़क का निर्माण शुरु नहीं हो सका. मध्य प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी तब से ही भाजपा के विधायकों में मंत्री बनने की दौड़ शुरू हो गई. पार्टी के वरिष्ठ विधायक खुद को मंत्री समझने लगे. लेकिन जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो पार्टी संगठन ने वरिष्ठ विधायकों से किनारा कर लिया और कई ऐसे नाम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए जिन्हें मंत्री बनने की चाहत थी. इन विधायकों में नागेंद्र सिंह का नाम भी शामिल था.
अधिकारियों को लिखें पत्र लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन
भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है और अगर 7 दिन के भीतर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. बता दे भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस शासनकाल में पूर्व में भी इस सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद सड़क निर्माण का आश्वासन भी मिला था लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.