रीवा। जिले में तौकते तूफान की तबाही देखने को मिली, जहां जिले के अधिकांश खरीदी केंद्रों में रखा किसानों का तकरीबन 2000 क्विंटल गेहूं बरसात में खराब हो गया. इससे किसानों को भारी नुकसान भुगतना पड़ रहा है. बीते 2 दिनों से लगातार रीवा में रुक-रुककर बारिश हो रही है. मामले पर जिम्मेदार भी प्रकृति मार्ग का हवाला देते हुए, मामले पर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं.
सतना: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत, चार घायल
किसानों को हुआ भारी नुकसान
जिले के अधिकांश हिस्सों में खरीदी केंद्रों में रखा गेहूं खुले में रखा गया था. बारिश होने की वजह से सारा गेहूं भीग गया. किसानों की मानें तो खरीदी केंद्रों में हमेशा ही अव्यवस्थाओं का आलम होता रहा है. प्रशासन के द्वारा खरीदी केंद्रों में टीन शेड की व्यवस्था भी नहीं की जाती, जिसकी वजह से हमेशा ही किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. अब एक तरफ प्रशानिक अनदेखी, तो दूसरी ओर तौकते तूफान की तबाही ने किसानों को परेशान कर दिया है.