रीवा। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती का षड्यंत्र रच कर उसे अंजाम देने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक, दो कट्टे, सात जिंदा कारतूस और 11 हजार 900 रुपए जब्त किए गए हैं.
प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि समदड़िया होटल के मैनेजर ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर दुकान के काउंटर में रखे रुपए और मोबाइल छीन लिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को पकड़ा है. इस दौरान थाना सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस मौजूद रही.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन शातिर बदमाश हैं. इन आरोपियों पर मारपीट, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है. पुलिस इन आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी.