रतलाम।अनलॉक के बाद से घूसखोरी के मामले बढ़े हैं. एक और मामला रतलाम से सामने आया है. जहां रिश्वतखोर महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. महिला पटवारी रचना गुप्ता ने फरियादी गोपाल गुर्जर से पावती बनाने के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. गोपाल की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि महिला पटवारी ने जमीन की पावती बनाने के बदले में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिससे परेशान होकर फरियादी गोपाल गुर्जर ने लोकायुक्त उज्जैन से शिकायत कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के आदेश पर योजनाबद्ध तरीके से टेलीफोन नगर में महिला पटवारी को फरियादी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत दी. फरियादी ने जो पैसे महिला को दिए थे उसमें रंग लगा हुआ था जो सिर्फ पानी के संपर्क में आने के बाद ही नजर आता था.
पैसे देने के बाद लोकायुक्त की टीम महिला पटवारी रचना गुप्ता के पास पहुंची. जब पानी से महिला पटवारी का हाथ धुलाया गया, तो उसके हाथ से पानी का रंग लाल हो गया. जिसके बाद उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर महिला पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 5 हजार रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर रिश्वतखोर महिला पटवारी को जमानत पर छोड़ दिया है.