ETV Bharat / state

रतलाम: आधी रात घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने वाले दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:53 AM IST

बीती रात औद्योगिक पुलिस थाना के 2 पुलिस जवानों को अवैध शराब के लिए घर में घुस कर तलाशी लेना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पर रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने दोनों पुलिस जवानों को निलंबित कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Two policemen entered the house in search of illegal liquor, SP suspended
अवैध शराब की तलाश में घर में घुसे दो पुलिसकर्मी, एसपी ने किया निलंबित

रतलाम। जिले में अवैध शराब की तलाश में एक घर मे घुसना पुलिस जवानों को उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब घर में घुसे इन पुलिस जवानों को महिलाओं ने बंधक बना लिया. जवान महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत रतलाम एसपी से की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी हफ्ता मांगने आए थे, जिसके बाद एसपी गौरव तिवारी ने दोनों पुलिस जवानों को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं, यह पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के नेपाल गांव का है.

इन दोनों पुलिस जवानों के नाम अमित और हेमंत हैं, जो वरिष्ठ अधिकारियों को बताए बिना सिविल ड्रेस में ही शराब की तलाशी करने गांव पहुंचे थे. औधोगिक थाने में पदस्थ पुलिस जवान हेमन्त ओर अमित गांव के ही एक घर मे घुसे थे और अवैध शराब की तलाशी लेने लगे. जिसके बाद घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. लिहाजा आक्रोशित महिलाओं ने दोनों जवानों को घर मे ही बंधक बना लिया और घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में पुलिस जवान माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

बहरहाल इस मामले में ग्रामीणों ने एसपी को शिकायत दर्ज की है और पुलिस जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिस पर एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर जांच करवाने के आदेश दिए हैं.

रतलाम। जिले में अवैध शराब की तलाश में एक घर मे घुसना पुलिस जवानों को उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब घर में घुसे इन पुलिस जवानों को महिलाओं ने बंधक बना लिया. जवान महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत रतलाम एसपी से की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी हफ्ता मांगने आए थे, जिसके बाद एसपी गौरव तिवारी ने दोनों पुलिस जवानों को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं, यह पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के नेपाल गांव का है.

इन दोनों पुलिस जवानों के नाम अमित और हेमंत हैं, जो वरिष्ठ अधिकारियों को बताए बिना सिविल ड्रेस में ही शराब की तलाशी करने गांव पहुंचे थे. औधोगिक थाने में पदस्थ पुलिस जवान हेमन्त ओर अमित गांव के ही एक घर मे घुसे थे और अवैध शराब की तलाशी लेने लगे. जिसके बाद घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. लिहाजा आक्रोशित महिलाओं ने दोनों जवानों को घर मे ही बंधक बना लिया और घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में पुलिस जवान माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

बहरहाल इस मामले में ग्रामीणों ने एसपी को शिकायत दर्ज की है और पुलिस जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिस पर एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर जांच करवाने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.